नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 21 जनवरी 2023

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाया जावेगा

जिला स्‍तर व बूथ स्‍तर पर होंगे मतदाता दिवस कार्यक्रम 

नीमच 21 जनवरी 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में 25 जनवरी 2023 को राज्‍य, जिला और बूथ स्‍तर पर मनाया जाएगा। 13वें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्‍तु (थीम) ‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’रहेगी। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर मैं भारत हूं ‘’गीत का भी शुभारंभ किया जाएगा। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का यह समारोह 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। मतदाता दिवस समारोह में ‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, थीम पर आधारित विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और विभिन्‍न संचार साधनों राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्‍तु (थीम) का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की विषय-वस्‍तु (थीम) और संबंधित संदेशों को पोस्‍टरों और बैनरों के रूप में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों और मतदाता सुविधा केंद्रों (वीएफसी) में प्रदर्शित किया जावेगा। 

राज्‍य, जिला आइकॉन को शामिल करना:- वर्तमान थीम ‘’ वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम के संबंध में आयोग की पहल के बारे में जागरूकता फैलाने और इसका व्‍यापक प्रचार प्रसार करने के लिए राज्‍य, जिला आइकॉन प्रमुख हस्तियों को निर्वाचन आइकॉन के रूप में नामित करने के लिए उचित प्रयास किए गए है। दिव्‍यांगजनों, वरिष्‍ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर और अन्‍य उपेक्षित वर्गो  के प्रमुख व्‍यक्तियों को प्रोत्‍साहित किया जाएगा। 

    राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस समारोह  आयोजित किए जाने तक विभिन्‍न आयोजनों जैसे प्रतियोगिताओं (निबंध, वाद-विवाद आदि) , वेबिनारों आदि के आयोजन के लिए कॉर्पोरेट निकायों, नागरिक समाज संगठनों और अन्‍य को शामिल किया जाएगा। साथ ही विभिन्‍न विभागों, संगठनों, निकायों को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस शपथ दिलाने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा और इसे हैशटैगों का उपयोग करने उनके सोशल मीडिया हैंडलो, वेबसाईड पर अपलोड किया जाएगा।जिला व बूथ स्‍तर पर भी राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। 

==============================

गणतंत्र दिवस समारोह को जन उत्‍सव के रूप में मनाया जावेगा 

स्‍वच्‍छता अभियान आज 

नीमच 21 जनवरी 2023, गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक में निर्णय लिया गया है, कि गणतंत्र दिवस 2023 समारोह जन आंदोलन सप्‍ताह की तरह से मनाया जावेगा। जिससे कि जन सामान्‍य देशभक्ति एवं गणतंत्र दिवस के महत्‍व के बारे में जागरूक हो सके। इस हेतु विभिन्‍न संस्‍थाओं में प्रतियोगिताएं एवं देशभक्ति से संबंधित आयोजन किए जावेंगे। इसके तहत कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 22 जनवरी 2023 को जिले के समस्‍त निकयों में स्‍वच्‍छता अभियान एवं जन अभियान परिषद के माध्‍यम से ग्राम स्‍तरीय रैलियों का आयोजन किया जावेगा। 23 जनवरी 2023 को जिला स्‍तर पर 10 बजे जागरूकता रैली का आयोजन किया जावेगा। रैली में एनसीसी, एनएसएस एवं अन्‍य विद्यार्थियों को शा‍मिल किया जावेगा। 24 जनवरी 2022 को जिले के समस्‍त महाविद्यालयों में 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के महत्‍व को लेकर व्‍याख्‍यान का आयोजन किया जावेगा। 25 जनवरी 2023 को जिले के समस्‍त महाविद्यालयों में नुक्‍कड नाटक एवं समस्‍त विद्यालयों में गणतंत्र दिवस से संबंधित कॉस्‍ट्यूम प्रतियोगिता एवं क्रिएटिव राईटिंग का आयोजन किया जावेगा। 

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}