मंदसौरमध्यप्रदेश

आज राजधानी में सम्मानित होंगे ’’रामेश्वर गुरू पुरस्कार’’ से वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल

 

मन्दसौर। बड़़े ही हर्ष की बात है मन्दसौर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं शिवना की पुकार के सम्पादक डॉ. घनश्याम बटवाल आज सप्रे संग्रहालय भोपाल द्वारा प्रदत्त ’’रामेश्वर गुरू पुरस्कार’’ से म.प्र. के 10 प्रतिभावान पत्रकारों के साथ-साथ राजधानी भोपाल में सम्मानित होने जा रहे है। डॉ. बटवाल का नाम आंचलिक पत्रकारिता के साथ राज्य स्तरीय पत्रकारिता, खोजी पत्रकारिता, त्वरित ज्वंलत मुद्दों को उठाने में सदैव प्रमुखता से शुमार रहा है। पत्रकारिता लोकतंत्र का मूल आधार है। पत्रकारिता कला भी है वृति भी और ’जन सेवा का आधार भी’ उक्त युक्ति को मानने वाले डॉ. घनश्याम बटवाल पीत पत्रकारिता से कोसो दूर होकर सदैव निष्पक्ष सकारात्मक उद्देश्य पूर्वक स्वच्छ पत्रकारिता के हिमायती रहे है। यही कारण है कि प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाएं आपका मार्गदर्शन लेने के लिए समय-समय पर विशेष अवसरों पर तत्पर रहती है। सामाजिक सरोकारों को अंगीकार करते हुए कई संस्थाओं के लिए आपकी सेवाएं प्राण औषधि से कम नहीं है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों में आपकी विशेष भूमिका सदैव मन्दसौर जिले के लिए हमेशा रही है। स्वभाव से अतिविनम्र मृदुभाषी, चिंतक, सर्वधर्म समभाव की ध्वजा फहराने वाले डॉ. घनश्याम बटवाल स्वतंत्र पत्रकार (अधिमान्य राज्य स्तरीय म.प्र. शासन जनसंपर्क भोपाल) समाचार पत्र-फ्री प्रेस इंदौर-भोपाल दैनिक आर्यावत भोपाल, साप्ताहिक उपग्रह रतलाम, मीडिया वाला न्यूज पोर्टल भोपाल, युवा प्रवर्तक न्यूज पोर्टल इटारसी के जिला प्रतिनिधि है एवं स्वयं के समाचार पत्र शिवना की पुकार के सम्पादक भी है।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बहुआयामी व्यक्तित्व डॉ. घनश्याम बटवाल पत्रकारिता महाविद्यालय नई दिल्ली से डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के साथ वेद विशारद भी है। आपने अपनी बेबाक कलम लेखनी से जल संरक्षण, सिलेकोसिस बीमारी पर शोध परक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है। विभिन्न विषयों के सूक्ष्म जानकर डॉ. बटवाल की लेखनी ज्वंलत समस्याओं, मुद्दों पर जनहित में सचेत करती हुई वर्ष 1978-79 से निरन्तर समसामायिक विषयों, साहित्य और संस्कृति पर लेखन, स्थानीय प्रादेशिक राष्ट्रीय समाचार पत्रों पत्रिकाओं में करती आई है। आपके सम्पादन में अनेक पुस्तकों का सम्पादन कार्य भी आपने बड़ी सफलता से किया है।
सप्रे संग्रहालय भोपाल द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता रामेश्वर गुरू पुरस्कार के लिए डॉ. घनश्याम बटवाल का चयन होना सम्पूर्ण मालवा अंचल के लिए बड़े ही गौरव की बात है। आपकी कलम कूंची की यश कीर्ति पताका देशभर में फहरें आपकी शब्द लेखनी आपको भविष्य में और भी उंचाई पर लेकर जाए। पत्रकारिता जगत में आप नित, नूतन, नव सौपान पाएं। पत्रकार बंधुओं, स्नेही सुधी पाठकों की ओर से पुरस्कृत होने पर बधाईयां, शुभकामनाएं। आपने दशपुर की पावन धरा को पत्रकारिता जगत में फिर से गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}