एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सीएम बनते ही बड़ा एक्शन इन जगहों पर लगी ये रोक

//////////////////////////
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सीएम बनते ही बड़ा एक्शन इन जगहों पर लाउडस्पीकर पर लगी रोक मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 13 दिसंबर (बुधवार) को सीएम के रूप में जारी अपने पहले आदेश में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया।
सीएम का पहला आदेश मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर अव्यवस्थित या अनियंत्रित लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक को लेकर निर्देश जारी कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला निर्देश है कि धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. सीएम के आदेश के मुताबिक अनियंत्रित और अनियंत्रित लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. सामान्य और नियंत्रित उपयोग (अनुमेय डेसिबल) के लिए कोई सीमा नहीं है
उज्जैन दक्षिण से सांसद मोहन यादव ने आज भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल मंगू भाई के सामने शपथ ली. राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा (मल्हारगढ़, मंदसौर से विधायक) और राजेंद्र शुक्ला (रीवा से विधायक) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने कहा, मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी प्रमुख का बहुत आभारी हूं. यह भाजपा का चरित्र है जो मेरे जैसे कनिष्ठ कार्यकर्ता को भी मौका देती है।’ मैंने एक सेवक के रूप में यह जिम्मेदारी ली।’ मैं विक्रमादित्य की नगरी से हूं और हम उनके शासन को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे।’ मैं समुदाय की सेवा के लिए काम करूंगा. मैं सबको साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’
=======================