पत्रकार के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने वाले सरपंच के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

नीमच। पंचायत में चल रहे नाला निर्माण का कवरेज करने गए पत्रकार सुभाष व्यास के साथ ग्राम ढाकनी के सरपंच द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की गई थी। पत्रकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच राजेश कारपेंटर के खिलाफ विभिन्न धाराओ में एफआईआर दर्ज की है।
जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ढाकनी में मनरेगा योजना में नाला निर्माण किया जा रहा है। घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत की गई। शिकायत के बाद मिडिया कर्मी सुभाष व्यास कवरेज करने गया। जिसे लेकर सरपंच ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्रकार का रास्ता रोककर बाइक की चाबी निकालकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट की घटना को लेकर पत्रकार साथियों ने सरपंच के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत की। पुलिस ने पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में सरपंच के खिलाफ धारा 341, 323,294,506 में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी फिलहाल नही हुई है।