मंदसौरमध्यप्रदेश

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती शाह की दो दिवसीय अधिकारिक यात्रा संपन्न


दशपुर इनरव्हील ने मानव सेवार्थ आयोजित किये अनेक सेवा प्रकल्प

मन्दसौर। वर्ष भर के अंतर्गत किए जाने वाले सेवा प्रकल्पों और क्लब की गतिविधियों आदि की जानकारी हेतु इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती बीना शाह का आगमन हुआ। श्रीमती शाह ने भगवान श्री पशुपतिनाथ के दर्शन वंदन कर सभी के खुशहाली की कामना भी की।  दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा श्रीमती शाह की अधिकारिक यात्रा के दौरान अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित किये।
दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता पोरवाल ने बताया कि सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में क्लब सेक्रेटरी पीनल भूता द्वारा प्रदत्त सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन का उद्घाटन किया गया। शासकीय स्कूल में बतूल हकीम रामलावाला के सौजन्य से प्रोजेक्टर स्क्रीन एवं कंप्यूटर रीना भामावत, नेहा पोरवाल और राधिका जैन द्वारा प्रदान किए गए । ग्राम खिलचीपुरा  में क्लब द्वारा संचालित ‘‘नेकी की दीवार’’ में भी सभी को कपड़े, खिलौने ,बर्तन आदि प्रदान किए गए और आंगनबाड़ी की महिलाओं को  रियूजेबल सेनेटरी पैड बबली सिंहल की ओर से वितरित किए गए। साथ ही दत्तक लिए हुए दंपति को नए वस्त्र ,राशन सामग्री,दवाइया आदि मीना पोरवाल, सदफ रहमान, चेताली दोशी , तेजल चौरडिया की ओर से उपलब्ध कराई गई एवं रोजगार की दृष्टि से उन दंपति के लिए डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती बीना शाह के करकमलों द्वारा दशपुर इनरव्हील किराना शॉप का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर क्लब ब्रांडिंग के उद्देश्य से रचना गर्ग के सहयोग से भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर प्रांगण में 1151 चॉकलेट द्वारा इनरव्हील लोगो ब्रांडिंग रंगोली भी बनाई गई। सम्पूर्ण प्रकल्पों के पश्चात मीटिंग का आयोजन शरणम् रेस्टोरेंट में किया गया जिसमे सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
इस कार्यक्रम में सक्षम संस्था अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल के निर्देशन में नेत्र बाधित गायक श्री देवेंद्र झाला को मंच प्रदान किया गया और अनुभा उकावत द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई ।
वर्षभर में प्रोजेक्ट्स के लिए अपना सहयोग देने वाले सदस्यों को भी गिफ्ट दिए गए । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती शाह, क्लब प्रेसिडेंट श्वेता पोरवाल और पूर्व अध्यक्ष पूजा बग्गा ने अपने विचार व्यक्त किये। क्लब सचिव पीनल भूता ने वर्षभर किए गए सेवा प्रकल्पो की विस्तृत जानकारी दी। ट्रेजरार उर्वशी बेलानी द्वारा वर्षभर के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं क्लब एडिटर नेहा संचेती और आईएसओ सोनम मेहता ने भी अपनी रिपोर्ट्स  का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा दोशी एवं दीप्ति अग्रवाल ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष मेघा पोरवाल ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}