
गोली कांड की जानकारी देते एसडीपीओ 2 सदर अमीत कुमार
मदनपुर, एक संवाददाता।
जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने पिस्टल से गोली मारी दी।जिसमें चचेरे घायल हो गया।जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।इस मामले में एक अपराधी एक पिस्टल,पांच ज़िन्दा कारतुस्त गोलियां, साढ़े सात हजार से अधिक नगद रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ 2 सदर अमीत कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि *औरंगाबाद एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम के निर्देशन* पर गया जिले के डुमरिया थाना के सिद्धपुर में 15 मई को जमीनी विवाद दो चचेरे भाइयों के बीच हुई थी। जिसमें संतोष प्रसाद ने पिस्टल से फायर कर चचेरे भाई दीपक कुमार को घायल कर दिया। घटना का अंजाम देकर देव थाना क्षेत्र के बंगला बगीचा से जगन्नाथ बांध के आगे जंगल में छुप गया था।डुमरिया थाना पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई।जिसे धरपकड़ के लिए एक दल का गठन किया गया। जिसमें देव थाना अध्यक्ष विकाश कुमार,इसी थाना के एस आई नीतु कुमारी,एस टी एफ पडरिया और एसटीएफ कंचनपुर तथा डुमरिया सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस टीम के द्वारा घटना अंजाम के 8 घंटे भीतर अपराधी संतोष प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 01 पिस्टल,5 जिन्दा कारतूस,01 स्क्रीन टच मोबाइल और आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एटीएम कार्ड,पैन कार्ड तथा 7532 रुपए नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ 2 सदर अमीत कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रखती है। सभी थानों के एस एच ओ को निर्देश दिया गया है कि अपराधिक गतिविधियों और अपराधियों पर नजर रखें और अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी रखें।