उद्यानिकी महाविद्यालय में मिशन लाइफ अभियान का शुभारंभ
=========================
मन्दसौर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के आदेशानुसार उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में मिशन लाइफ अभियान का शुभारंभ जागरूकता रैली के साथ हुआ। यह कार्यक्रम दिनांक 13 से 20 मई 2024 के बीच आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के शुभारंभ के दिन विशाल जन जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर निकटवर्ती क्षेत्रों में पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए वापिस महाविद्यालय पर समाप्त हुई । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आईएस तोमर के नेतृत्व में संपन्न इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। रैली मे विद्यार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आगामी दिनों में वर्षा जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर समूह चर्चा एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता, प्रदूषण नियंत्रण पर पोस्टर प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव के ऊपर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
अधिष्ठाता डॉ. इंदर सिंह तोमर ने पर्यावरण विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश आर्वे, सहायक प्राध्यापक, ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने प्रदान की।