समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ जनपद के ग्राम पंचायत राजनगर की लापरवाही से गांव गहराया जल संकट

==========================

 

भीषण गर्मी में खराब हुए ट्युबवेल पंप न मिल रहा नल जल योजना का लाभ 

राजनगर l गर्मी में मौसम में सबको समय पर और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हों इसको लेकर प्रधानमंत्री जल जीवन योजना अंतर्गत हर घर को नल जल योजना को लागू किया गया यही नहीं शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर सुचना जारी कि जाती है वहीं किसी नगर गांव में पेयजल समस्या नहीं हो इसको लेकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। फिर भी भीषण गर्मी के समय में ग्राम पंचायत राजनगर की उदासीनता और लापरवाही के कारण ग्रामीणों के लिए पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। सीतामऊ जनपद पंचायत से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत राजनगर मे पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल संकट गहराने के पीछे सबसे बड़ी वजह है ग्राम पंचायत राजनगर द्वारा संचालित पेयजल योजना की लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया हुए बताया की गांव में ही नल जल योजना चलाई जा रही है परंतु ग्राम पंचायत की उदासीनता से गांव की नल जल योजनाएं भी सिर्फ भगवान भरोसे हैं। कई महीनो से समस्या व्याप्त होने के बावजूद ग्राम पंचायत के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया l गांव राजनगर मे नलजल योजना के संचालन मे कोई रूचि नहीं ली जा रही है गांव मे आधे से अधिक पाईप लाइन जिर्ण शीर्ण हो चुकी है पी एच ई विभाग द्वारा दो ट्यूवेल खनन करने के बाद दिनों ही ट्यूवेलो मे प्रयाप्त पानी उपलब्ध होने के बाद भी ग्रामीण पानी के लिए कुएँ बावड़ियों से पानी लाने की जाधोजेद्द मे लगे रहते है l ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से इस नलजल समस्या का कोई निदान अब तक नहीं किया गया है lगांव राजनगर मे पानी की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है l

इनका कहना-

गांव की दोनों ट्यूवेल ख़राब हो गई है जल्द ही सुधारा जायेगा ओर ग्रामीणों को प्रयाप्त पानी जल्द ही मिलेगा ।

-भवरसिंह सचिव ग्राम पंचायत राजनगर

——–

सरपंच, सचिव से कई बार कहा गया की गांव नलजल योजना नलों में पानी आ रहा फिर भी सरपंच, सचिव इस ओर ध्यान नहीं देते ना ही ट्यूवेलो को ठीक करा रहे है पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है l

– लालाराम गुर्जर ग्रामीण

—–

गांव में नलों से पनी नहीं आता ट्यूवेले बंद पड़ी़ है टेंकारों से पानी मंगा कर पानी की व्यवस्था कर रहे ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करने के बाद भी ध्यान नहीं देते।

– बद्रीलाल सेन ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}