19 को पिपलिया मंडी में निशुल्क परामर्श एवं जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन

==================
पिपलिया मंडी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बदला एवं भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर सकल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 मई 2024 रविवार को प्राप्त 10 बजे से सिंधी धर्मशाला पुराना गाड़ी अड्डा पिपलिया मंडी पर आयोजित किया गया है। शिविर में सभी जांच निशुल्क एवं एमआई 2500 रुपए सीटी स्कैन 1500 रुपए तथा दवाइयां भी रियायत दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग ,जनरल मेडिसिन, रोग चर्म रोग, शिशु रोग, नाक कान गला, स्त्री प्रस्तुति, वक्ष एवं क्षय रोग, जनरल सर्जरी रोग, मनोचिकित्सा रोग आदि की जांच एवं उपचार शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए कौशिक मेडिकल मनासा रोड पिपलिया मंडी ,नटराज मेडिकल सरकारी अस्पताल के सामने, मार्तंड मेडिकल सरकारी स्थल रोड़ , कृष्ण केमिस्ट्री टिला खेड़ा बालाजी के सामने, शर्मा बर्तन भंडार, संस्कार स्टेशनरी मनासा रोड पिपलिया मंडी। विशेष सूचना रोगी अपना जन आधार, आधार कार्ड साथ लावे चिरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए अधिकृत अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले। पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं निशुल्क वाहन हेतु अस्पताल संपर्क सूत्र राकेश पंवार 9893888515 पर संपर्क कर सकते हैं।