अपराधमंदसौर जिलामध्यप्रदेश
जमूरा बनाने के लिए किया बच्चे लविश का अपहरण, पति-पत्नी सहित तीन बेटे गिरफ्तार

कोटा- कोटा स्टेशन से बच्चे लविश के अपहरण मामले में जीआरपी ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि लविश का अपहरण हरियाणा भिवानी की एक गैंग ने अंजाम दिया है। मामले में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड सहित एक ही परिवार के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पति-पत्नी और उनके तीन बेटे शामिल हैं। मदारी के खेल में बच्चे को जमूरा बनाने के लिए किया गया गया था।
यह जानकारी जयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जीआरपी एडीजी अनिल पालीवाल और एसपी राममूर्ति ने दी।
उल्लेखनीय है कि 5 मई को कोटा स्टेशन से लविश का अपहरण हुआ था। पिता की रिपोर्ट के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।