✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट। बस स्टैंड से लेकर कन्या शाला स्कूल तक वाहनों को आने जाने में हो रही है काफी परेशानी आखिर क्यों नही हो रही इन रसूखदार दुकानो पर कार्यवाही,।
बस स्टैंड गांधी प्रतिमा के सामने रसूखदार नेता और नगर परिषद अध्यक्ष पुत्र और सांसद प्रतिनिधि अभिषेक जैन ( बन्टी ) की हठधर्मिता से संचालित शराब दुकान किस कि छत छाया और सेह पर चल रही है,,,,। बीते समय के भाजपा नेता आलोट विधानसभा क्षेत्र के बेताज बादशाह स्वर्गीय समरथ जैन की प्रतिष्ठा और इज्जत को किया जा रहा तार तार,,,?
आलोट प्रतिष्ठित जैन समाज एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय समरथ जैन मावा वाले की साख पर लगा उन्ही के परिवार ने बट्टा।
बिजली विभाग के नजदीक तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 20 मीटर की सीमा पर संचालित हो रही शराब दुकान पियक्ड दिन बिजली आफिस के आसपास छोटे यात्री प्रतीक्षालय में दिन दहाड़े शराब पीकर उधम करते देखे जाते शाम ढलंते गांधी* *प्रमिमा की दुकानो पर पियक्ड पीते शराब और रोज देर रात तक करते है उधम शासन प्रशासन भी इस शराब दुकानदार के आगे पंगु बना,,,,? शराब दुकान के संचालित होने से बस स्टेंड पर सड़क पर बढ़ रहा अतिक्रमण बस स्टैंड से संजय चौक की ओर जाने वाली सड़क पर कन्याशाला विधालय से होते हुए जाने पर यहा दुकानदारो ने अपना सामान रखने से सड़क को कम चौडी करने से बाज नही आ रहे है । पहले ही काफी परशानियों का सामना करना पड़ता है आमजन को दो आमने सामने से फोर व्हीलर का निकलना मुश्किल हो गया है। अभी तो स्कूलो की छुट्टियां है जब चालू होगे तब काफी परेशानियां का सामना करना पड़ेगा नगर परिषद अधिकारी आंखो पर पट्टी बांधे बैठे है।