पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था ने कोलवा में औषधीय पौधे लगाये

मन्दसौर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड व जिला मंदसौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 15 जुलाई को जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था सेक्टर डिगांवमाली द्वारा ग्राम पंचायत कोलवा के ग्राम निरधारी में आंगनवाड़ी प्रांगण में औषधीय पोंधे आंवला, नीम, कणज, अशोक ,पीपल पौधारोपण किया गया।
इस दौरान संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्ण कुवंर, आंगनवाड़ी सहयोगी भवानी मीणा, पैरालेगल वालंटियर उषा सोलंकी और बच्चे उपस्थित रहे।
इस दौरान संस्था के कार्यक्रम समन्वयक दिनेश सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्ण कुवंर, आंगनवाड़ी सहयोगी भवानी मीणा, पैरालेगल वालंटियर उषा सोलंकी और बच्चे उपस्थित रहे।