मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड सीतामऊ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

***********************
सीतामऊ – मप्र जन अभियान परिषद जिला मंदसौर विकास खंड सीतामऊ की सभी नवांकुर संस्थाओं की मासिक समीक्षा बैठक सीतामऊ कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमे ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा ने MPJAP एप्प्स अपलोड की स्थिति,प्रस्फुटन समितियों में प्रवास, नवांकुर प्रतिवेदन नवांकुर गतिविधियों, सक्सेस स्टोरी लाडली बहना पर समीक्षा की एवम सभी नवांकुर संस्थाओं को समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए बैठक में श्री शिवम शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति सुवासरा से श्रीमती संगीता पंकज काला, नाटाराम विकास प्रगतिशील समिति से हरिओम गंधर्व,खुशी समृद्धि समिति से रजनीश शर्मा ,नवांकुर कयामपुर से दिलीप भटनागर,सत्यनारायण प्रजापति उपस्थित थे।