प्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिलासुवासरा
राज प्रताप सिंह चंदेल ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परिक्षा परिणाम मे सर्वोच्च अंक 94.4 प्रतिशत कर किया कमाल

सुवासरा। पेसे से शिक्षक एवं समाज सेवी मनोहर सिंह चंदेल के पुत्र राज प्रताप सिंह चंदेल ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के परिक्षा परिणाम मे सर्वोच्च अंक 94.4 प्रतिशत हासिल कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया आपने इसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और राज प्रताप सिंह चंदेल के निरंतर प्रयास को दिया है।
राज प्रताप सिंह चंदेल आगे चलकर आईआईटी सिलेक्ट होना चाहते हैं और इसकी कोशिश आपने अभी से चालू कर दी है हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।