समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 अप्रैल 2024 रविवार

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
विचार संगोष्ठी, सम्मान समारोह एवं समता भोज का होगा आयोजन
अजाक्स जिला मंदसौर ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव पर 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.30 बजे से बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन साथियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने बच्चों को उच्च अध्ययन कर योग्य बनाया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जिसके बाद दोप. 3 बजे से सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का समता भोज भी होगा। बाबा साहब के समस्त अनुयायी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सामाजिक एकता का परिचय देवे।
=============
भानपुरा में प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता की
विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। भानपुरा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप प्लान
के तहत प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को मतदान की शपथ एवं
मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अन्तर्गत मतदाताओं को
मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत
के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण
रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना
अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें ”।
================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
===============
निर्वाचन सम्पन्न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए
रखना लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के
अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिला मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्पन्न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में
प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित
अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन
(सिविल) क्रमांक 72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का
पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह
6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी,
शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या
निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।
===========
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 13 अप्रैल 24/लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर
भवन जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 13 अप्रैल 24/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिला
अधिकारियों को निर्देश दिये है लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के
पालन के लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश
प्राप्त करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित
करने की व्यवस्था भी करे। निर्वाचन से संबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से
किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेल चेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने
एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र से संबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय
ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचित व्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के
दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। विभाग के किसी
अधिकारी/कर्मचारी की निर्वाचन कार्य में ड्युटी लगाई जाने पर संबंधित को तत्काल आदेश/पत्र निर्वहन
सुनिश्चित करे तथा भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर
चालू रखेंगे तथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया
जावें।
===============
निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने निर्वाचन
कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को
देखते हुए समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय व संविदा अधिकारी/ कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर
निर्वाचन संपन्न होने पर प्रतिबंध लगाया है।
अनुभाग स्तर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश के समस्त आवेदन पत्रों
का निराकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने स्तर पर करेंगे। चिकित्सा अवकाश/अर्जित
अवकाश/अति विशेष परिस्थिति से संबंधित आवेदन पत्रों को विभाग प्रमुख अपनी अनुशंसा के साथ मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मैनपावर मंदसौर को प्रेषित करेगें। समस्त
सेक्टर अधिकारी अवकाश संबंधी आवेदन अपने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सेक्टर अधिकारी के आवेदन पर निराकरण किया जावेगा। जिला कार्यालय
प्रमुख के अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति संबंधी आवेदन एवं निर्वाचन कार्य में लगे नोडल
अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी एवं मतदान दलों में नियत कर्मचारियों द्वारा अवकाश संबंधी आवेदन
का निराकरण कार्मिक नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा किया जावेगा।
चिकित्या अवकाश को छोड़कर जो अधिकारी अवकाश पर है वे तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो।
==================
====================
मंदसौर। जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव जी अंबेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल को परंपरा अनुसार अम्बेडकर चैराहा पर माल्यार्पण किया जायेगा। सुबह 9.30 बजे अम्बेडकर चैराहा स्थित बाबा साहब की आत्मकद प्रतिमा पर कांग्रेस अजा विभाग के तत्वाधान में माल्यार्पण कर उनके कार्यो पर प्रकाश डाला जायेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व जिला कांगे्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेगे।
अजा विभाग के ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगणो सर्व श्री मनोहर रत्नावत, विकास राठौर, मुकेश यादव, राहुल वर्मा, पवन सूर्यवंशी, प्रहलाद पंवार, दिनेश सूर्यवंशी, तुलसीराम मेहर, कन्हैयालाल सिसोदिया, गोपाल तिवारी, प्रकाश परिहार, पवन बालेचा, दिनेश बिरमा ने समस्त कांग्रेसजनो एवं बाबा साहब के अनुयायियो से अधिक से अधिक संख्या में 14 अप्रेल रविवार को सुबह 9.30 बजे आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में भागीदारी करने का आव्हान किया है।
विशा नागर वणिक पारख समाज महिला मण्डल के चुनाव संपन्न
निर्विरोध हुए निर्वाचन में सर्वानुमति से श्रीमती ज्योति त्रिभुवनदास (जीवा सेठवाला) को अध्यक्ष और श्रीमती विशाखा रमेशभाई पारख को सचिव मनोनीत किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुधा उमेश मणिहार व कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती संगीता उमेश भाई तुलसीदासजी वाला मनोनीत की गई। इस दौरान सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को समाजजनों व स्नेहीजनों ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
===================
स्वामी विवेकानन्द के संदेश को विनर क्लब युवाओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है
विनर क्लब द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानन्द वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
प्रारंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कोच अभिषेक सेठिया, आस्था भावसार, नमन शर्मा, अनिल बैरागी, कुणाल राठौर सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। संचालन आस्था भावसार ने किया एवं आभार आरती दवे ने माना।
==============
भांबी समाज शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

मन्दसौर। भांबी समाज शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान समिति मंदसौर की त्रैमासिक एवं वार्षिक बैठक का आयोजन निर्माणाधीन छात्रावास चंदननगर में संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ महात्मा ज्योति बा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता सनवाड उदयपुर से पधारे श्री सोहनलाल बुनकर व्याख्याता ने की। बैठक को समिति के संयोजक श्री राजेंद्र बरोला, अध्यक्ष श्री लालचंद भाटी, सचिव श्री गणपत तेनिवार आदि ने संबोधित किया। कोषाध्यक्ष श्री आशाराम पवार ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। बामनखेड़ी से पधारे श्री घनश्याम चौहान ने प्रण लिया कि जब भी जब भी मैं छात्रावास पर आऊंगा हमेशा सहयोग राशि प्रदान करूंगा। समिति द्वारा शासकीय सेवा में चयनित व पदोन्नत उम्मीदवारों का पुष्पहार व कलम भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। जिसमें श्री रविंद कंथारिया, श्री राकेश चौहान का वर्ग एक में चयन होने श्रीमती लक्ष्मी परिहार का नर्सिंग स्टाफ में प्रमोशन होने पर कु. उषा बुनकर का नर्सिंग में चयन होने एवं श्री कपिल मारु का आबकारी आरक्षक पर चयन होने पर अभिनंदन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री बुनकर द्वारा समाज के बच्चों को स्वयं के हुनर एवं कुटीर उद्योग लघु उद्योग आदि की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। बैठक में समिति के निम्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें सर्वश्री राजेश गेहलोत, अध्यापक श्री ओमप्रकाश पुनड, नारकोटिक्स श्री बालमुकुंद सोलंकी, श्री सुभाषचंद्र भाटिया, श्री बापूलाल परिहार, श्री ईश्वरलाल पंवार, श्री रामनिवास भाटी, अध्यापक श्री कपिल बुनकर एवं मातृशक्ति में श्रीमती सुगना बुनकर सनवाड, श्रीमती रेखा तेनीवार, श्रीमती रेखा पंवार, श्रीमती सुगना सोलंकी, श्रीमती भारती लिंबोला, श्रीमती भाटी, श्रीमती डॉली बाई चौहान, श्रीमती सुनीता पुनड, श्रीमती कला बाई परिहार, श्रीमती सुमित्रा पुनड आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री मनीष लिम्बोला द्वारा दी गई।
=============
==================
श्री तीन छत्री बालाजी धाम में होगा श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ
मंदसौर नगर में प्रथम बार होगा यह आयोजन
मंदसौर। हनुमान जयंति के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री तीन छत्री बालाजी धाम, खानुपरा पर श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
पपू संत श्रीश्री 1008 श्री महंत रामशिरोमणी दासजी महाराज सरंभग ऋषि आश्रम चित्रकुट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्रीरामकिशोर दास जी महाराज, श्री तीन छत्री बालाजी धाम, मंदसौर और यज्ञाचार्य पं श्री विष्णुजी शर्मा के पावन सानिध्य मे 19 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक आयोजन होगे।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत 19 अप्रैल को कलशयात्रा प्रात: 8 बजे से गणपति मंदिर जनकुपूरा से प्रारंभ होगी जो तीन छत्री बालाजी मंदिर पहुंचेगी। 19 अप्र्रैल को प्रात: 11 बजे से यज्ञ शुभारंभ और अग्नि स्थापना। जिसके पश्चात् 23 अप्रैल को प्रात: 11 बजे यज्ञ की पूर्णाहूति और सायं 4 बजे यज्ञ प्रसादी एवं भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ जैसा आयोजन मंदसौर नगर में प्रथम बार होने जा रहा है।
श्री तीन छत्री बालाजी धाम, खानुपरा के समस्त भक्तों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।
=======================
गरोठ क्षेत्र के विभिन्न गांव में रविवार को दिलीप गुर्जर का तूफानी जनसंपर्क…
===============
संत शिरोमणि सेन जयंती मनाये जाने हेतु गुजराती सेन समाज की 41 सदस्यीय समिति गठित
आयोजन समिति में अमरसिंह राठौर, श्याम राठौर, किशोर गेहलोद, सागरमल बोराना, जितेन्द्र गेहलोद (जिलाध्यक्ष), डॉ. राजेश बोराना, अर्जुन सेन (छोटू), अंतिम देवड़़ा, मनीष राठौड़ (मोनू), अनिल परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), विजय जागीरदार, हरिश परमार (गिगल), ओमप्रकाश खिंची, मिथुन वप्ता, राजेन्द्र पंवार, ब्रजेश टांक, राजेश परमार, विजय भाटीया, दीपक परमार, लक्की गेहलोद, सतीश देवड़ा, सुभाष गंगवाल, राजेश चौहान, हीरालाल देवड़ा, महेश परिहार, उमेश गेहलोद, दीपक गेहलोद, हिमांशु राठौर, गोपाल देवड़ा, राजेश चौहान (नर्सरी), विनोद देवड़ा, अमरचंद राठौर, ब्रजमोहन राठौर, गजेन्द्र टांक, दीपक परमार, हितेन्द्र भाटी, शंभुसेन राठौर, नन्दकिशोर राठौर, कमलेश कछावा, श्यामलाल पलेवना को लिया गया है।
गुजराती सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी शंभूसेन राठौर ने बताया कि उक्त आयोजन समिति द्वारा ही मंदसौर नगर में गुजराती समाज की सेन जयंती मनाई जाएगी तथा जल्द से उक्त आयोजन समिति की बैठक आयोजित कर सेन जयंती की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
==================
चुनाव में मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार पोस्टल बैलेट से कर सकते है मतदान
पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए
मंदसौर 13 अप्रैल 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार द्वारा बताया गया कि, भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा
प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है।
पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए। 23 अप्रैल के पश्चात फॉर्म
12D जमा नहीं कर सकेंगे और पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं मिलेगी। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को
मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो।
चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये
आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी
प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले
सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी
पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह
से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट
से मतदान कर सकेंगे।

मुनि श्री 108 प्रशम सागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश संपन्न, गुरु भाइयों का महा मंगल मिलन आज,
नीमच 13 अप्रैल (केबीसी न्यूज़)दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर ने बताया कि धर्म नगरी मालवा लाल माटी की पावन धरा नीमच को धन्य करने चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक आज्ञानुवर्ती ज्येष्ठ शिष्य वात्सल्य मूर्ति मुनि श्री 108 प्रशम सागर जी , साध्यसागर जी शीलसागर जी मुनिराज का शनिवार साय 5:30 बजे नीमच की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। समाजजन द्वारा कीर्ति स्तंभ फव्वारा चौक पर पहुंचकर त्रय मुनिराज की भव्य मंगल अगवानी की गई । स्थानकवासी जैन समाज दिगंबर जैन समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।अगवानी पश्चात शोभायात्रा बारादरी ,तिलक मार्ग , घंटाघर होते हुए 40 विद्युत केंद्र के पीछे दिगंबर जैन मंदिर जी पहुंची।
….
लंबे समय बाद गुरु भाइयों का महामंगल मिलन आज
….
मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में आज रविवार सुबह 8 बजे महामंगल मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के जेयष्ट शिष्य प्रशम सागर जी महाराज ससंघ व मुनि अनुपम सागर जी महाराज सहारनपुर उत्तर प्रदेश में चातुर्मास करने के बाद लगातार 800 किलोमीटर का निरन्तर विहार करने के पश्चात नीमच की धरा पर पधार रहे है। मुनी संघ अनुपम सागर जी महाराज ससंघ में समत्व सागर जी ऐसे भी संत है जिन्होंने विदेश में गूगल पर करोड़ों का पैकेज जोब छोड़कर वैराग्य धारण किया। नीमच दिगम्बर जैन समाज को वर्षों बाद मुनि संघ का महावीर जयंती के कार्यक्रम में आशीर्वाद मिलेगा । उल्लेखनीय है कि गुरु आज्ञा सेअलग-अलग उपसंग बनाकर मुनि संघ अलग-अलग दिशा में विहार करते हैं लंबे अंतराल के बाद दोनों गुरु भाइयों का नीमच की पावन धरा पर महामंगल मिलन होने जा रहा है।अनुपम सागर जी महाराज ससंघ जेयष्ठ शिष्य महाराज प्रशम सागर जी की वंदना व पाद प्रक्षालन करने को व्याकुल है ।साथ ही मुनि प्रशंम सागर जी महाराज भी अनुपम सागर जी की मंगल अगवानी करने हेतु स्वयं अगवानी स्थल पर पहुंचेंगे। और भव्य अगवानी करेंगे। मुनिसंघ दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए विराजित रहेंगे। प्रतिदिन प्रवचन सुबह 8 बजे दिगंबर जैन मन्दिर पर होंगे। सांय 6:30 बजे गुरु भक्ति आरती व दैनिक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।