शिक्षक सरपंच पति का फर्जीवाड़ा, वाटर शेड के तालाब को बनाया अमृत सरोवर
फर्जी फर्मों के नाम पर लाखों का भुगतान किया गया है जबकि अप्रत्यक्ष रूप से इन फर्म का संचालक खुद सरपंच पति है।
मझौली। जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत सहिजनहा में पेशे से शासकीय शिक्षक व सरपंच पति राजेंद्र त्रिपाठी का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बताया गया है कि राजेंद्र त्रिपाठी ने अनिल हार्डवेयर सहिजनहा, शुभम हार्डवेयर पथरौला, अनिल ट्रेडर्स, अनिल हार्डवेयर जैसे फर्जी फर्मों के नाम पर लाखों का भुगतान किया है जबकि अप्रत्यक्ष रूप से इन फर्म का संचालक खुद सरपंच पति है। इतना ही नहीं उपरोक्त फर्म सभी मात्र कागजों में संचालित हैं जिनकी कहीं कोई दुकान नहीं है।
सड़क निर्माण में फर्जीवाड़ा
ग्रामीणों के मुताबिक एप्रोच सड़क निर्माण सहिजनहा से हथगढ़ पहुंच मार्ग का पूरा कार्य जहां मशीनरी से कराया गया है वहीं बिना ट्रेजन के निजी पट्टे के जमीन में सड़क निर्माण कराया गया है जबकि खानापूर्ति के लिए दूसरे जगह का नक्शा खसरा लगाया गया है जिसमें फर्जी तरीके से लाखों का भुगतान कराया गया है।
वाटर शेड के तालाब को बना दिया अमृत सरोवर
वर्ष 2006 में वाटर शेड से निर्मित तालाब बलजीत केवट के घर के पास को अमृत सरोवर तालाब गुर्रा टोला के नाम से उसी तालाब को जेसीबी मशीन से नाम मात्र का उत्खनन कराकर उसे नया तालाब का नाम देकर लाखों का फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जिला स्तरीय जांच कमेटी से जांच कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।