भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने राष्ट्रहित में स्ट्रेचर पर किया मतदान

आलोट। उज्जैन आलोट लोकसभा में भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा दिलीप काला का विगत दिनों दुर्घटना होने से पैर का ऑपरेशन हुआ है जिस कारण चलाने फिराने में असमर्थ है। उसके बाद भी राष्ट्र सेवा के समर्पित भाव डॉ काला को नहीं रोक पाए उन्होंने अपने आत्मविश्वास से राष्ट्रहित में लोकतंत्र के इस महापर्व आहुति देने के लिए मतदान केंद्र पर सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र काला कमल गुप्ता एडवोकेट राजेश मंडवारिया शांतिलाल पोरवाल मनीष काला मुकेश दवे और भी कई कार्यकर्ता स्ट्रेचर के माध्यम से पंहुचकर मतदान किया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री काला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमें सिर्फ राजनीति नहीं राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव भी जागृत करती है। अन्य पार्टी दलों में स्वार्थ और परिवार वाद चलता है परन्तु भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री श्री मोदी के सफल नेतृत्व तथा सबका साथ सबका विकास का स्लोगन के साथ कार्यकर्ता कार्य करते हैं।