अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

जावरा: पूर्व गृहमंत्री के भतीजे की सर्राफा दुकान में करोड़ों की चोरी, इतनी बड़ी चोरी कि रास्ते में बिखरी मिली ज्वेलरी

****–****-******************

कई किलो सोने और चांदी के आभूषण ले उड़े बदमाश

जावरा- 16 सितम्बर भारी बारिश के बीच बीति रात जावरा शहर में बदमाश ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। एक सराफा दुकान में घुसकर बदमाश करीब पांच करोड़ के लगभग के सोना- चांदी के आभूषण ले उड़े। बदमाशों ने यह वारदात प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे की सर्राफा दुकान पर धावा बोलते हुए अंजाम दी है।

जानकारी के अनुसार जावरा में घंटाघर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बजाज खाना में सर्राफा व्यापारी प्रकाश कोठारी के कोठारी ज्वैलर्स नामक दुकान पर पीछे के रास्ते से घुसते हुए चोरों ने सोने और चांदी पर सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण आदि पर हाथ साफ किया। यहां मकान का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरे हाथ साफ किया। बदमाशों ने दुकान पीछे कमलीपुरा के रास्ते से घुसते हुए दुकान में रखी करीब 3 से 4 क्विंटल चांदी और चार से पांच किलो सोना ज्वेलर्स  कि चोरी बताई जा रही है।

रास्ते में बिखरे मिले कुछ जेवर

चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में जेवर चुराए, जिसके कारण वे जेवर संभाल तक नहीं सके और कुछ जेवर दुकान के पीछे सड़क पर बिखर गए। चोर उक्त जेवरों को छोड़कर भाग गए। शनिवार सुबह आसपास के लोगों को चोरी का पता चला तो उन्हें प्रकाश कोठारी व उनके स्वजन को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के यहां बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई।

सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी में चोरी गई ज्वैलरी की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है। अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बदमाशों ने वारदात के दौरान सब्बल से दरवाजे तोडे और दुकान में घुसे। इस दौरान बदमाश यहा से सीसीटीवी केमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए। बदमाशों ने इतनी ज्वैलरी चुराई की कुछ तो रास्ते में ही बिखरी मिली। सुबह दुकानदार व परिजनो को जानकारी मिली तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सूचना मिलते ही रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी और पुलिस अमला पहुंचा। रतलाम से डॉग स्कवाड़ भी मौके पर पहुंचा।

चोरी सूचना देने वाले को 11 लाख का इनाम

मध्‍यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे की ज्‍वेलरी शॉप में चोरों में 5 करोड़ के आभूषण चुरा लिए। बारिश का फायदा उठाकर बदमाशों ने देर रात दुकान में हाथ साफ किया। वहीं, व्‍यापारी ने चोरों पर 11 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल लोढा ने अधिकारियों को आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी राहुल लोढा भी जावरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}