ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 अक्टूबर 2023 मंगलवार का राशिफल 

************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 अक्टूबर 2023 मंगलवार का राशिफल 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी

जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर

7024667840,8085381720 

*******************

मेष राशि-आज दिन की शुरुआत उत्साह और आनंद के साथ होगा, गृहस्थी के कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। किसी नई सोच और विचारों से आप अपने अंदर नई शक्ति और उर्जा की अनुभूति करेंगे, दिन अनुकूल रहेगा।

वृषभ राशि- आज का दिन आपका व्यस्ततापूर्वक बीतेगा। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता कम होगी। लेकिन पारिवारिक जीवन के कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। आपके प्रयास को भाग्य का साथ मिलेगा। 

मिथुन राशि –आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। किसी भी तरह की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। कार्य-व्यवसाय में बिना सोच-विचार के आज कोई कार्य न करें।दिन मध्यम रहेगा। 

कर्क राशि-आज भाग्य का साथ मिलने से आपके बिगड़ते काम भी बनते जाएंगे। व्यवसाय में किसी तरह की कोई दिःकत न आए इसके लिए इष्टराधना करें, मित्रो का साथ प्राप्त होगा। परीवार के साथ आपके संबंधों में प्रेम बढ़ेगा।

सिंह राशि- आज आपकी दिनचर्या प्रभावित रहेगी, अपने स्वकार्यों पर ही ध्यान देना उचित होगा, मानसिक विचलन बढेगा, निश्चय ही आज अचानक कोई शुभ सूचना मिल सकती है। 

कन्या राशि –आज जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको उनका शत-प्रतिशत सहयोग मिलेगा। पारिवारिक संबंधों में भी प्रगाढ़ता होगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, लेकिन अतिभावुकता  से बचना उचित होगा। 

तुला राशि –आज आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रोजगार में आपको कुछ परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन मानसिक प्रसन्नता एवं परिवार का साथ बना रहेगा, जीवनसाथी के साथ आपका समय सुखद रहेगा। 

वृश्चिक राशि –आज आपकी मानसिक प्रवृत्तििा नकारात्मक हो सकती है। क्रोध एवं आवेश में आने से बचें। साथ ही वाद-विवाद से भी बचें तभी दिन की शुभता प्राप्त होगी, लेकिन भाग्य आपका पूर्ण साथ देगा। 

धनु राशि –आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रिय व्यक्तियों के साथ हुई मुलाकात यादगार रहेगी। यात्रा इत्यादि से थकान बनी रहेगी लेकिन निश्चय ही मन प्रसन्न रहेगा, सेहत संबंधी मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। 

मकर राशि –अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं, लंबे समय से अटकी हुई बकाया राशि प्राप्ति के योग है। लेकिन आज कोई अच्छा अवसर आपके हाथ से निकल सकता है, दिन सामान्य फलद रहेगा। 

कुंभ राशि- आज धन के अपव्यय का योग बन रहा है। उधार लेन देन न करे। आज शिक्षा से जुड़े छात्रों मे जोश परिपूर्ण दिखेगा, लेकिन कॅरियर की चिंता बनी रहेगी। घर-परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने से बचें। 

मीन राशि –आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा। भाई-बहनों के साथ सुखद समय बीतेगा। किसी बात को लेकर आज पुराने किस्सों को उजागर हो सकते है, मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}