निर्वाचनबिहारहरियाणा

जिला पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संपन्न होने वाले काराकाट लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न प्रखण्ड के संबंधित क्षेत्रों के सभी वर्गों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि तथा लो वी टी के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में जिला स्तरीय , अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो का दल स्वीप कोषांग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ओबरा विधानसभा के ओबरा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिय।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा ओबरा विधानसभा के ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर से एक मतदाता जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह जागरूकता रैली उच्च माध्यमिक विद्यालय ओबरा के निकट तक गई ।इस मतदाता जागरूकता रैली में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी ,शिक्षा विभाग के प्रतिभागी उपस्थित थे जिनकी संख्या 500 से अधिक थी। हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व जिला पदाधिकारी ने जागरूकता दल को संबोधित भी किया अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद ने 1 जून को संपन्न होने वाले काराकाट संसदीय निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की यह भी बताया कि आपके द्वारा किया गया एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा । आप लोकतंत्र में एक इकाई के रूप में कार्य करते हैं आपके बिना स्वच्छ लोकतंत्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है । ओबरा में आयोजित इस समारोह में उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अभ्येंद्र मोहन सिंह , स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी ,भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर दीपशिखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा ,अंचल अधिकारी ओबरा,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ओबरा ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओबरा ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ओबरा जीविका के प्रखंड प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}