मतदान केंद्र 38 /39 पर महिलाओं ने संभाली कांग्रेस की कमान

नीमच । लोकतंत्र के इस महाकुंभ में आज मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में इंदिरा नगर मांगलिक भवन में मतदान केंद्र 38 में 39 पर महिलाओं ने संभाली कांग्रेस की कमान।
मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे को सार्थक करते हुए इंदिरा नगर की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल एवं ममता गुजर पोलिंग टेबल पर बैठकर आने वाले प्रत्येक मतदाता को वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ कर सहायता कर रही थी।
कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर को के समर्थन में वार्ड क्रमांक 38 और 39 के लिए इंदिरा नगर में बनाए गए मतदाता बुथ पर कांग्रेस पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल एवं ममता गुर्जर आदि ने मतदाताओं को उनके नाम उनके पोलिंग बूथ आदि की जानकारी देकर एक अनुकरणीय मिसाल कायम की है । मतदाताओं ने भी महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस लोकतंत्र में राजनीतिक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी कि यह बेहतर मिसाल है।