मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 मई 2024

 

भारतीय युवा कनाडा से मतदान करने अपने गांव करजू पहुंचा

मन्दसौर। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान करने के लिये युवाओं में भारी उत्साह है देश विदेश में रहने वाले हजारों लोग अपने गांव- अपने शहर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देने पहुंच रहे है जिसमें एक नाम गांव करजू निवासी कुलदीपसिंह आंजना का भी है।
कुलदीप सिंह आंजना कनाडा से मतदान करने के लिए आज भारत आये। श्री आंजना ने काफी समय से भारत  नहीं आये जब उन्हें परिजन बुलाते तो वह कहते कि भारत आऊंगा तो मतदान करने आऊंगा उससे पहले नहीं आऊंगा। कुलदीपसिंह आंजना ने कहा कि लोकतंत्र इस देश की आत्मा है हिन्दुस्तान की आत्मा लोकतंत्र में बसती है। सभी भारतवासियों को इस मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मतदान करना सभी का कर्तव्य  है।
जैसा कि विदित है श्री कुलदीप सिंह आंजना किसान नेता श्री शंकरलाल आंजना के पौत्र है और वो उज्जैन संभाग से एक मात्र विद्यार्थी  है जो  दो वर्ष पहले क़ृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करने हेतु कनाडा गये है।

=================

आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील
मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे और प्रदेश में अंतिम चरण में शेष 8
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन
ने सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने का आग्रह किया है। उन्होने कहा है आप (मतदाता) लोकतंत्र
के संरक्षक हैं इसलिए मतदान जरूर करें। आप प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक हैं एवं सदैव अपने कर्तव्यों
का निर्वहन करते रहे हैं। लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत
करेगा। आपसे आग्रह है कि आप अपने परिवार के समस्त मतदाताओं के साथ वोट देने अपने मतदान
केन्द्र पर अवश्य जाएं।
श्री राजन ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएँ
सुनिश्चित की गई हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छाया, पानी और आवश्यक दवाइयों की
व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय मतदाता अपनी पहचान के लिए एक
फोटोयुक्त शासकीय परिचय पत्र जरूर ले जायें। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक है,
वहाँ अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे मतदाताओं को अधिक समय तक इंतजार
न करना पड़े।

======================

पासधारी मीडियाकर्मी अपना पहचान पत्र भी साथ में रखे

मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 में मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्र में प्रवेश के
लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किये गये हैं । मीडिया के जिन प्रतिनिधियों के पास
प्राधिकार पत्र पर उनके फोटो के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर हैं, उन्हें मतदान केन्द्रों में प्रवेश
की अनुमति है। भारत निर्वाचन आयोग के प्राधिकार पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मतदान केन्द्र के भीतर
किसी भी प्रकार का साक्षात्कार आदि लेना सख्त मना है। इस प्राधिकार पत्र के धारक को निर्वाचन कार्य में
लगे अधिकारियों तथा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना होगा। यह प्राधिकार
पत्र अहस्तान्तरणीय है। सहज पहचान के लिये अपने संस्थान का परिचय कार्ड अथवा पहचान पत्र भी रखना
होगा।

=================

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार
का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं व्हीलचेयर एवं ट्राइसाइकिल की
उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके
लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग
मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान
केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन
आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं।

===============

“वोटर टर्नआउट“ एप देगा मतदान प्रतिशत की जानकारी

मंदसौर 12 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए
मोबाईल एप Voter turnout बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। एप से विभिन्न
लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति प्राप्त की जा सकेगी।

====================

हर गली गलियारें में है मत पर्व की गूंज

मंदसौर 12 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में
संपूर्ण जिलें कों लोकतंत्र के त्यौहार को 13 मई को धूमधाम से सभी की सहभागिता सें मनाये जाने हेतु
विविध प्रयास किये जा रहे है। घर-घर जा कर लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है एवं मतदान
करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। हर नजर हर सोच में मतदान का कर्तव्य बोध लाने हेतु संदेश प्रदर्शित
किये जा रहे है, बोले जा रहे है, सुनाये जा रहे है एवं दिखाये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलिया, दिवारों
में प्रेरणा दायक नारें या कला मण्डिलयों के लोक गीत, रंगोली की आकर्षक प्रस्तुति, हर जगह मत पर्व की गूंज
है। जिला प्रशासन नें संदेश दिया है की 13 मई को सब चल कर मतदान करें।

=================
मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी

मंदसौर 12 मई 24/ लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन
होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा
तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी – देश को खुशहाल बनायेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान में
अपनी भागीदारी निभाकर समझदारी का परिचय दें।

========

लोक तंत्र में मतदान मतदाता का अधिकार, इसे नही करें बेकार

मंदसौर 12 मई 24/ लोक तंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस
अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए, इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़े और अधिक मजबूत होती है।
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाताओ को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही
है। सभी उम्र के मतदाता चाहे वे युवा हो या चाहे बुजुर्ग अथवा ऐसे मतदाता जो पहली बार निर्वाचन में
मतदान के लिए तैयार है सभी मतदाता जागरूकता में सहभागिता निभा रहे है।

===============
मतदान दिवस पर केन्द्रों में अनिवार्य न्यूनतम सुविधायें मिलेगी

मंदसौर 12 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर केंन्द्रों में रैम्प, पीने के
पानी, आवश्यक फर्नीचर, मेडिकल किट, आवश्यक विद्युत, हेल्प डेक्स, उपयुक्त संकेतक, शौचालय, छाया,
मतदाता के साथ आयें बच्चों के लिए शिशु-गृह, दिव्यांगजनों के लिए परिवहन तथा स्वयंसेवकों की व्यवस्था
की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सभी प्रकार की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने
के निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं संबंधित को सभी
मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

===============
मतदाता सूची में नाम देखने करें एसएमएस या कॉल

मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन-2024 में सिर्फ वही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम
मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए
कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर
हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति
को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी
ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए
अत्यन्त उपयोगी है। इस ऐप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है।

=================

जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के 1137 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर दल रवाना

कलेक्टर श्री यादव ने अपनी देखरेख में सामग्री वितरित करवाई

प्रेक्षक ने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया

मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत 13 मई को होने वाले निर्वाचन के मतदान
के लिए रविवार को जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर
मतदान दल रवाना हुए। सुबह 8 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
दिलीप कुमार यादव की देखरेख में मतदान दलों को रवाना किया। प्रेक्षक ने मतदान सामग्री वितरण की
सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सि‌द्दीकी,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, उप
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्‍द्र परमार, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी मौजूद थे।
मतदान सामग्री वितरण स्थल पीजी कॉलेज मंदसौर, सीतामऊ एवं गरोठ में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों
की मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए
गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त
किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे
किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 11 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहन
मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने शुरू हुए। सामग्री वितरण के लिए काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटर के
सामने ही मतदान केन्द्र पर टेबल लगाई गई थी जहाँ मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया।
कलेक्टर श्री यादव द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का
अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान
दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने प्रेक्षकों को भी
संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया। मतदान केन्द्रों में इन दलों का पहुँचना भी प्रारंभ हो गया है। मतदान
सामग्री वितरण का कार्य पारदर्शी और सुगम तरीके से संपन्न हुआ।

=================

ईवीएम मशीनों की होगी GPS से ट्रेकिंग

मंदसौर 12 मई 24/ 13 मई को मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से प्रातः 8 बजे से सामग्री वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मतदान दलों ने
सामग्री प्राप्त कर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए वाहनों के माध्यम से प्रस्थान किया। भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 में ईव्हीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर GPS
लगाया गया है। मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने में उपयोग होने वाले वाहन, सेक्टर
मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान के दिन अपने वाहनों में रिजर्व EVM का परिवहन के दौरान वाहनों पर GPS
लगाया गया है। जिससे वाहनों की लोकेशन ली जा सकेगी। वाहनों के ट्रेकिंग के लिए जिला मुख्यालय पर
कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

=====================

मतदान के लिए पर्ची के साथ एक पहचान पत्र लेकर जायें

मंदसौर 12 मई 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने के लिए आवश्यक पहचान पत्र संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए
गए हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए मतदान पर्ची के साथ फोटोयुक्त
पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने आयोग के निर्देशानुसार 12 प्रकार
के फोटोयुक्त पहचान पत्रों के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा
स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं।

===================
13 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान करें – कलेक्टर श्री यादव
मन्दसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होगा। मतदान प्रातः
7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे
तक अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जाए।
मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में
सहभागिता करे। सभी नागरिको, भाइयों और बहनों आप सभी निर्भीक, निडर होकर अपने मताधिकार का
प्रयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, साथ ही
बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को पहले मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया गया है। स्तनपान
कराने वाली माताओं, महिलाओं एवं बच्चों के रुकने के लिए टेंट एवं कुर्सी की व्यवस्था की गई है।

===========
13 मई को मतदान केन्‍द्रों पर रहेगी विशेष चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था

मंदसौर 12 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मंदसौर, मल्‍हारगढ, सुवासरा एवं गरोठ क्षेत्र में
13 मई को मतदान सम्‍पन्‍न होगा। मतदान के द्वौरान चिकित्‍सा व्‍यवस्‍थाओं के लिये चिकित्‍सक,
फार्मासिस्‍ट, स्‍टाफ नर्स एवं एम्‍बूलेंस की व्‍यवस्‍था निर्धारित स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर रहेगी। जिसकी मॉनिटरिंग
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, मंदसौर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}