झूठी वाह – वाही लूटना महंगा पडा लायंस क्लब को जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस
मतदाता जागरूकता अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला प्रशासन ने किया गया था न कि लायंस क्लब ने
जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर लायंस क्लब से मांगा स्पश्टीकरण
मंदसौर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के सामाजिक, धार्मिक संगठन भी बढ चढकर हिस्सा ले रहे है। लेकिन लायंस क्लब मंदसौर ने झूठी वाह वाही लूटने के चक्कर में एक प्रेस नोट जारी कर जिला प्रशासन की स्वीप गतिविधि के अंतर्गत हुए साइकिल रैली को अपना आयोजन बता दिया और उसमें कलेक्टर महोदय को शामिल होना बता दिया। इस झूठी वाह वाही को लेकर रविवार को जिला प्रशासन ने लायंस क्लब मंदसौर के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर ऐसा करने पर स्पश्टीकरण मांगा है।
मंदसौर जनसम्पर्क विभाग ने जारी किया खण्डन
सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम द्वारा बताया गया कि, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन 10 मई को लायंस क्लब द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि जिला प्रशासन के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से किया गया था। साईकिल रैली पशुपतिनाथ मंदिर घाट से महाराणा प्रताप चैराहा मंदसौर तक निकाली थी। रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला अधिकरी, कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली समापन पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई।
फोटो खिंचवाकर करीबी बताने का होता प्रयास
ऐसे ही कई अन्य सामाजिक संगठन भी है जो सिर्फ फोटो खिंचाउ की परम्परा करते है समाजसेवा से उनका कोई लेना देना नहीं होता है। ऐसे कुछ संगठनों से जुडै कुछ मोका परस्त लोग ऐन केन प्रकरेण यह चाहते है जिले के बडै अधिकारी उनके कार्यक्रम मे आये और उनके साथ फोटो खिंच लें। ये मौका परस्त लोग जो बडे अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाते है अैर उन्हें सोशल मीडिया पर डालकर यह बताते है कि हमारा उन बडे साब से बहुत अच्छे संबंध है। संगठनो से जुडै कई मौका परस्त लोग ऐसे फोटो खिंच कर उनका दुर्पयोग भी करते है।