नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 17 अप्रैल 2023

पेसिफिक हॉस्पिटल के सहयोग से

जिला प्रेस क्लब व लायन्स क्लब का निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्न

– 743 मरीजों की हुई जांचें, सभी को बांटी गई निशुल्क दवाईया, 400 से अधिक को मिले मुफ्त में चश्मे

– चयनित मरीजों की उदयपुर में भी होगी निशुल्क जांच और इलाज

नीमच। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर, के सहयोग से जिला प्रेस क्लब नीमच व लायंस क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में 16 अप्रैल रविवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक लायन डेन, गोमाबाई मार्ग पर विशाल मेघा निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 743 मरीजों की जांचें कर सभी को निशुल्क दवाईया और 400 से अधिक नजर के मुफ्त में चश्मे बाटे गए। इस शिविर में चयनित मरीजों का अब उदयपुर हॉस्पिटल में निशुल्क जांच और इलाज भी कराया जावेगा।
जिला प्रेस क्लब नीमच के जिला अध्यक्ष राहुल जैन व लायन्स क्लब नीमच के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि शिविर में दन्त रोगों की जांच के साथ आंखों की जांच, ह्रदय रोगियों, शिशु रोगियों, मूत्र रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, कैंसर रोग, किडनी रोग, छाती रोग की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा की गई। इस दौरान मरीजों की ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में चयनित हृदय रोगियों की पेसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में इको व टीएमटी जाचे भी निशुल्क की जाएगी। शिविर के प्रारम्भ होने से पूर्व नीमच जिले के क्षेत्रों से मरीज शिविर का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। जिसके चलते बड़ी संख्या में उक्त शिविर का लाभ मरीजों को मिला।
शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच के पश्चात् 400 से अधिक नजर के चश्मे भी निशुल्क प्रदान किये गए। इस दौरान उदयपुर हेतु चयनित नेत्र रोगियों का पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में रहने -खाने से लेकर इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जावेगा।
वही शिविर में आये दंत रोगियों का भी पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिचर्स सेंटर उदयपुर में निशुल्क उपचार किया जावेगा। इस दौरान मरीजों को हर प्रकार की दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।

============================

कलेक्टर श्री जैन ने आयोजन को सराहा-
कलेक्टर श्री दीपक जैन जिला प्रेस क्लब व लायंस क्लब के उक्त मेगा चिकित्सा शिविर में पहुंचे और शिविर में आये मरीजों से चर्चा की। इस दौरान उदयपुर हॉस्पिटल से आयी चिकित्सको की टीम से भी मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने कहा की जीवन जीने के साथ-साथ सेवा को भी महत्व दिया जाना चाहिए। रोगी की सेवा शुश्रूषा करना तथा उसे सुख पहुंचाना मानव का नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य का दूसरों के काम आना उसकी जिम्मेदारी है। जिला प्रेस क्लब की टीम द्वारा रोगी सेवा तथा उसे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना बहुत बड़ा पुण्य बतलाया।
इस सफल आयोजन में जिला प्रेस क्लब, नीमच से जिलाध्यक्ष राहुल जैन, सचिव नविन पाटीदार, शिविर सयोजक कन्हैया सिंहल, कोर कमिटी से हेमेन्द्र चिन्टू शर्मा, मनीष बागड़ी, कार्यकारिणी से राजेश भंडारी, विजित महाडिक, गोपाल मेहरा, महेश जैन, आशीष सिहल, सुनील तवर, हरीश पहलाजानी, अर्पित शर्मा आदि व लायंस क्लब, नीमच अध्यक्ष सुनील शर्मा, शिविर प्रभारी श्रीमती विद्या त्रिवेदी, कुलदीप कोर छाबड़ा, गुरुमुख छाबड़ा, रिखब गोपावत, अनिल गोयल, महेन्द्र चौधरी, बाबूलाल गौड़, शैलेन्द्र पोरवाल, विजय मंगल आदि ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया।

==============================

बाणदा तालाब योजना के प्रभावित परिवारों को मिलेगी पर्याप्‍त मुआवजा राशि

प्रति कुटुम्‍ब कुल 12 लाख की मुआवजा राशि व नि:शुल्‍क प्‍लाट मिलेगा

नीमच 16  अप्रैल 2023, नीमच जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत बाणदा तालाब योजना का कार्य जारी है। इस योजना से प्रभावित परिवारों को सरकार व्‍दारा पर्याप्‍त मुआवजा राशि का वितरण किया जावेगा। भू‍ अर्जन की कार्यवाही पूरी की जाकर, प्रभावितों को शीघ्र ही पर्याप्‍त मुआवजा राशि वितरित की जावेगी। जल संसाधन विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बाणदा तालाब योजना से प्रभावित परिवारों को कृषि‍ भूमि के लिए कलेक्‍टर गाईड लाईन का दो गुना अर्थात ग्राम बांणदा में किसानों को कृषि भूमि पर 9.856 लाख प्रति हेक्‍टेयर एवं ग्राम जेतलिया के किसानों को 10.208 लाख प्रति हेक्‍टेयर (सिंचित भूमि) के मान से मुआवजा राशि वितरित की जावेगी। 

      इसी तरह आवासीय ईकाईयों की व्‍यवस्‍था के तहत जो परिवार मकान लेना चाहता है, उसको प्रधानमंत्री आवास एवं जो मकान नहीं चाहता उसे मकान का मुआवजा प्रदान किया जावेगा। प्रभावित परिवारों को एक वर्ष की अवधि तक 3 हजार रूपये प्रति माह कुल 36 हजार रूपये का जीवन निवार्ह भत्‍ता भी देय होगा। पशुबाडा एवं छोटी दुकान पर प्रति कुटुम्‍ब 25 हजार रूपये एवं प्रति कुटुम्‍ब 1.50 लाख रूपये पुर्नव्‍यवस्‍थापन भत्‍ता भी भुगतान किया जावेगा। 

     इसके अतिरिक्‍त जलाशय में मछली पकडने का अधिकार भी नियमानुसार संबंधितों को दिया जावेगा। प्रत्‍येक प्रभावित कुटुम्‍ब को 1200 वर्गफिट का प्‍लाट नि:शुल्‍क आवंटित किया जावेगा। पुर्नबसाहट स्‍थल पर सभी आवश्‍यक मूलभू‍त सुविधाएं बिजली, पानी, सडक, शासकीय भवन सहित 15 हेक्‍टेयर क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी भी विकसित की जा रही है। इस तरह बाणदा तालाबा योजना के प्रभावित परिवारों को प्रति कुटुम्‍ब प्रति हेक्‍टेयर सिंचित भूमि की कीमत, जीवन निवार्ह भत्‍ता, पशु बाडा, पुर्नव्‍यवस्‍थापन भत्‍ता आदि मिलाकर 12 लाख रूपये की मुआवजा राशि प्राप्‍त होगी एवं प्‍लाट का आंवटन नि:शुल्‍क होगा।   

================================

प्रचार रथ ने किया मनासा विकासखण्‍ड के गावों में योजनाओं का प्रचार

नीमच 16  अप्रैल 2023, नीमच जिले में प्रचार रथ व्‍दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है-देख रहा है, सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में दूसरे चरण में प्रचार रथ व्‍दारा रविवार को मनासा विकासखण्‍ड के गांव अल्‍हेड, भांडिया, बामनी, लुमडी, अरनिया माली, अचलपुरा, ढाकनी आदि गॉवों का भ्रमण कर शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार किया गया है।  

================================

डिजीटल ईंडिया के तहत हर घर से एक व्‍यक्ति को डिजीटली साक्षर बनाया जायेगा-श्री सखलेचा 

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा जावद में खाद्य प्रसंस्‍करण आधारित एमएसएमई ईकाईयों की स्‍थापना संबंधी कार्यशाला एवं उन्‍नत कृ‍षक संगोष्‍ठी का शुभारंभ

नीमच 16 अप्रैल 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया के वि‍जन को साकार करने के लिए प्रदेश के हर घर से एक व्‍यक्ति को डिजीटली साक्षर बनाया जावेगा। प्रदेश में उद्योगो की श्रृंखला में 30 लाख लेपटाप निर्माण की नई यूनिट भी प्रारंभ की जा रही है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जावद में एमएसएमई विभाग व्‍दारा खाद्य प्रसंस्‍करण आधारित एमएसएमई ईकाईयों की स्‍थापना पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला एवं उन्‍नत कृषकों की संगोष्‍ठी के शुभारंभ समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, इन्‍टेल कंपनी के पूर्व वाईस प्रेसीडेंट बैंगलौर के श्री सी.एस.राव, ट्रोपोलाइट फूड इंडस्‍ट्रीज ग्‍वालियर की डॉ.सोनाली सक्‍सेना, डॉ.राजीव त्‍यागी, ईएण्‍डवाय के प्रतिनिधि श्री सुनीलकुमार साई, सी.एफ.टी.आर.आई.मैसूर के वैज्ञानिक डॉ.उमेश हैदर, डॉ.प्रवीण सिह नेगी, डॉ.आर.बी.श्रीधर सहित अन्‍य वैज्ञानिक, उद्योगपति, नव उद्यमी, इन्‍टरप्‍योनर एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे। 

   एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्‍य तेजी से बदल रहा है। नीमच जिले में एक वर्ष में 196 नये उद्योग स्‍थापित हुए है। साथ ही जिले में पांच नये औद्योगिक कलस्‍टर बनाये गये है। उन्‍होने कहा कि नीमच जिले में उन्‍नत कृषि को देखते हुए कृषि के साथ ही खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगो की नई श्रृंखला स्‍थापित करने की अपार संभावनाएं है। 

     विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि नीमच जिले में कृषि आधारित उद्योगो के क्षेत्र में अपार सम्‍भावनाए है। उन्‍होने कहा कि किसानों के खेतों में छोटे-छोटे प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापित होना चाहिए। जिससे कि किसान अपने उत्‍पादों का प्रसंस्‍करण कर अधिक लाभ अर्जित कर सके। इस दिशा में यह कार्यशाला काफी उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने भी सम्‍बोधित किया। 

     बैंगलोर से विशेष रूप से आए इन्‍टेल के पूर्व वाईस प्रेसीडेन्‍ट श्री सी.एस.राव ने कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आज डिजिटल इण्डिया काफी महत्‍वपूर्ण है। हम कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्‍चों के लिए विशेष रूप से लेपटाप तैयार कर रहे है। प्रदेश के भोपाल व इंदौर में 30 लाख लेपटॉप निर्माण की यूनिट शीघ्र ही शुरू करने जा रहे है। उन्‍होने कहा कि दुनिया आपका इंतजार कर रही है। डिजीटल इंडिया के माध्‍यम से कदम आगे बढाये।    

  ट्रोपोलाईट फूड इंडस्‍ट्रीज ग्‍वालियर के प्रतिनिधियों डॉ.सोनाली सक्‍सेना, राजीव त्‍यागी, डा.प्रवीण सिह ने ट्रोपोलाईट व्‍दारा उत्‍पादित खाद्य पदार्थो के बारे में विस्‍तार से प्रजेन्‍टेशन देते हुए मिलेट मिशन के तहत मोटे अनाज की फूड प्रोसेसिंग ईकाई स्‍थापना के बारे में विस्‍तार से बताया। ईएण्‍डवाय के प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार सांई ने नीमच जिले में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगो की स्‍थापना के मद्देनजर नीमच जिले की फिजीबिलीटी स्‍टडिंज के महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर विस्‍तार से प्रकाश डालते हुए औषधीय डेयरी, फल एवं सब्‍जि‍यों की प्रोसेसिंग यूनिट स्‍थापना की लागत व मशीनरी आदि के बारे में विस्‍तार से प्रजेन्‍टेशन दिया। 

    महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने नीमच जिले में स्‍थापित उद्योगिक ईकाईयों प्रदेश में लागू की गई नई एमएसएमई पॉलिसी, उद्योगो की स्‍थापना पर मिलने वाले अनुदान, भूमि आवंटन, निजी औद्योगिक कलस्‍टर की स्‍थापना आदि महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर विस्‍तार से प्रजेन्‍टेशन दिया। 

    सीएफटी आर.आई. मैसूर की संचालक डॉ. श्रीदेवी अन्‍नपूर्णा सिह ने सीएफटीआरआई के कार्यो रिसर्च, टेक्‍नॉलाजी डेवलपमेंट, स्‍कील्‍ड डेवलपमेंट तथा फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्‍थापित करने के लिए जरूरी तकनीक एवं मशीनरी आदि के बारे में विस्‍तार से प्रजेन्‍टेशन देते हुए नवउद्यमियों को हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास दिलाया। 

     कार्यशाला के दूसरे सत्र में उद्यानिकी एवं कृषि वैज्ञानिकों तथा कृषि अधिकारियों ने नीमच जिले के प्रमुख कृषि उत्‍पादों की जानकारी दी और इन उत्‍पादों का प्रसंस्‍करण कर उत्‍पाद तैयार कर, विपणन की व्‍यवस्‍था के बारे में विस्‍तार से बताया। श्री प्रकाश सारस्‍वत ने खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगो की संभावना पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए। सफल उद्यमियों, उद्योगपतियों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। 

     प्रारंभ में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने अतिथियों, वैज्ञानिकों और वक्‍ताओं का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं डॉ.यतिन मेहता ने किया। अंत में महाप्रबंधक उद्योग श्री मौरे ने आभार व्‍यक्‍त किया। 

    कार्यशाला में जिले के जनप्रतिनिधि, नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष, गणमान्‍य नागरिक, उद्योगपति, नवउद्यमी, इंटर प्‍योनर एवं बडी संख्‍या में जिले के उन्‍नत किसान उपस्थित थे। 

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}