श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था द्वारा धूमधाम से निकाली कलश कावड़ यात्रा

*****************************
कलश लेकर सैकड़ों की संख्या में निकली ग्वाला समाज की महिलाएं
मन्दसौर। मंदसौर नगर में प्रथम बार श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था द्वारा ऐतिहासिक रूप से बैंड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ भव्य कलश कावड़ यात्रा निकाली गई।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था की महिला प्रभारी प्रेमलता यादव ने बताया कि सावन के पवित्र माह में प्रथम बार समाज की सैकड़ों महिलाओं द्वारा ऐतिहासिक कलश यात्रा श्री कृष्ण मंदिर नयापुरा से आरती के पश्चात् प्रारंभ हुई। जिसमें ग्वाला समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण करते हुए सम्मिलित हुई। प्रमुख मार्गों से होते हुए यह कलश यात्र भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के दरबार पहुंची। जहां कलश के जल से महादेव का अभिषेक कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनिल मसानिया, समाज पटेल मुन्नालाल बानिया, जमनालाल सुराह, पार्षद पिंकी दुबेला, मधुबाला मसानिया, प्रेमलता यादव, सुमित्रा बानिया, सुशीला बानिया, सुभद्रा सुराह, माया हांस, नीलू पाण्डेय, सुनिता सुराह, गोविन्द सुराह, बम बानिया, भीम बानिया सहित सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहने व समाजजन कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी महिला प्रभारी प्रेमलता यादव ने दी।