मंदसौरमंदसौर जिला
समर कैंप में 10 दिनों तक बच्चों ने अनेक विधाओं का ज्ञान अर्जित किया

सीएम राइज स्कूल साबाखेड़ा में हुआ समर कैंप का समापन
मन्दसौर। शासकीय सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में 10 मई को 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ एवं बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई । समर कैंप में बच्चों को क्ले मॉडलिंग खिलौने बनाना, संगीत, कंप्यूटर आदि का ज्ञान कराया गया।
समर कैंप में श्रीमती श्वेता कपूर, श्रीमती रितिका श्रीवास्तव, श्रीमती अलका गवली, सुश्री हर्षिता उनियारा, श्रीमती चारुलता गहलोत ने बच्चों को अलग-अलग विधाओं का ज्ञान कराया। साथ ही एक दिन एक्सप्लोजर विजिट में विजय स्तंभ सोंधनी का भ्रमण भी कराया गया और वहां पर बच्चों को महाराज यशोधर्मन द्वारा हूणों पर प्राप्त विजय की जानकारी दी।
समर कैंप के समापन कार्यक्रम में डाइट मंदसौर के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रमोद सेठिया ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं समर कैंप में किए गए कार्यों की प्रशंसा की साथ ही।
प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए बताया की शिक्षक को हमेशा छात्र हित में चिंतन करना चाहिए अधिक से अधिक समय बच्चों के बीच में बिताना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक हेड श्री रतनलाल चौहान ने किया व आभार माध्यमिक हेड श्री पुष्कर सिंह सिसोदिया ने माना। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री विनीत अग्रवाल, श्री दिनेश नागर, श्री मनीष बैरागी व श्रीमती ललिता आर्य भी उपस्थित थे।
समर कैंप में श्रीमती श्वेता कपूर, श्रीमती रितिका श्रीवास्तव, श्रीमती अलका गवली, सुश्री हर्षिता उनियारा, श्रीमती चारुलता गहलोत ने बच्चों को अलग-अलग विधाओं का ज्ञान कराया। साथ ही एक दिन एक्सप्लोजर विजिट में विजय स्तंभ सोंधनी का भ्रमण भी कराया गया और वहां पर बच्चों को महाराज यशोधर्मन द्वारा हूणों पर प्राप्त विजय की जानकारी दी।
समर कैंप के समापन कार्यक्रम में डाइट मंदसौर के वरिष्ठ व्याख्याता श्री प्रमोद सेठिया ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं समर कैंप में किए गए कार्यों की प्रशंसा की साथ ही।
प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए बताया की शिक्षक को हमेशा छात्र हित में चिंतन करना चाहिए अधिक से अधिक समय बच्चों के बीच में बिताना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक हेड श्री रतनलाल चौहान ने किया व आभार माध्यमिक हेड श्री पुष्कर सिंह सिसोदिया ने माना। कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री विनीत अग्रवाल, श्री दिनेश नागर, श्री मनीष बैरागी व श्रीमती ललिता आर्य भी उपस्थित थे।