प्रदेश कांगेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी नीमच एवं मंदसौर जिले में सभाये एवं रोड शो करेगे

मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री जीतुजी पटवारी 10 मई शुक्रवार को मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सभाये एवं रोड शो करेगे। पीसीसी सुप्रीमो श्री पटवारी मंदसौर जिले के शामगढ, नीमच जिला मुख्यालय में सभा एवं जनसंपर्क करने के साथ ही मंदसौर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर को विजय बनाने की अपील करेगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे श्री उदयलाल आंजना, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री सुभाष सोजतिया, नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चैरसिया, पूर्व विधायकगण श्री नंदकिशोर पटेल, श्री सम्पतस्वरूप जाजु, श्री नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, श्री भारतसिंहजी दीपाखेडा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण उनके साथ रहेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटवारी इंदौर से प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे शामगढ पहुंचकर जनसभा को संबोधित कर जनसंपर्क कार्यक्रम में भागीदारी करेगे। इसके उपरांत श्री पटवारी दोपहर 1 बजे नीमच में जनसंपर्क करते हुये सभा को संबोधित करेगे। सायं 4 बजे मंदसौर में गांधी चैराहा से रोड शो में भागीदारी कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर को विजय बनाने की अपील करेगे।
अतः समस्त कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री पटवारी की सभा एवं जनसंपर्क एवं रोड शो आयोजन में भागीदारी करे।