रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 06 अगस्त 2023

**********************

खाद्य सुरक्षा अधिकारियो  द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए

रतलाम 05 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो  द्वारा मिलावट के विरूद्ध  लगातर कार्यवाही की जा रही है। मावा निर्माण स्थल एवम् मावा विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया।

ग्राम लुनेरा में स्थित रनजीत मावा भट्टी एवम् ग्राम बंबोरी में स्थित महाकाल मावा भट्टी, दशरथ मावा भट्टी से मावे के नमूने लिए गए तथा जावरा स्थित  गुरु मिष्ठान भंडार एवम् गुरुकृपा मिष्ठान भंडार से भी मावे के नमूने लिए गए।लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम्  गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरिया, ज्योति बघेल द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

====================

पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम 05 अगस्त 2023/ म.प्र.  जन अभियान परिषद के द्वारा पेसा एक्ट के  प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण ग्राम शिवगढ़ में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता व बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया।  कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से परिषद के संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी सुजीत मालवीय, परियोजना अधिकारी पूजा पंवार, परिषद जिला समन्वयक रतलाम रत्नेश विजयवर्गीय, जिला समन्वयक श्योपुर, नेहासिंह, जिला समन्वयक पैसा दिनेश वसुनिया जिला समन्वयक पेसा जिला श्योपुर रामगोपाल उमैरिया आदि उपस्थित रहे।

संभाग समन्वयक अभिताभ श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 यानी पेसा एक्ट के प्रावधान लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है, उन्होंने ग्राम सभा के अधिकारों को विस्तार से बताया साथ ही फलिया, टोला, मजरा में पेसा एक्ट अंतर्गत नई ग्राम सभा गठन की सैद्धांतिक प्रक्रिया की विस्तार से चर्चा की ।

परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुजीत मालवीय ने बताया कि जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर अनधिकृत कब्जा है तो ग्रामसभा उसे हटवाकर मूल व्यक्ति को अधिकार दिलाएगी, ग्रामसभा की सहमति बगैर अनुसूचित क्षेत्रों में शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी, भूमि अधिग्रहण, वनोपज, शांति समिति, पुलिस के दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी, पटवारी एवं बीट गार्ड गांव की जमीन, वन क्षेत्र के नक्शे, खसरे आदि ग्रामसभा को हर साल उपलब्ध कराएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में  जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए कहा कि पेसा एक्ट पहले से भारत के नौ राज्यों हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि में लागू था। अनुसूचित क्षेत्र में पड़ने वाली ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण के मद्देनजर इसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी लागू किए जाने को एक अच्छा कदम माना जा रहा है।

पेसा जिला समन्वयक दिनेश वसुनिया ने बताया ग्राम सभा गांव में अवैध शराब के विक्रय को रोकने का काम भी करेगी। ग्राम सभा शांति बनाए रखने के लिए हर गांव में एक शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित करेगी।  ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के अंतर (ग्राम सभा गठन की सैद्वांतिक प्रक्रिया) के बारे में, ग्राम सभा के गठन का प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया, ग्राम सभा की बैठक का संचालन, ग्राम सभाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

तदुपरांत ग्राम पंचायत कांगसी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नई ग्राम सभा के गठन हेतु सामुदायिक सहभागिता से संसाधन मानचित्र एवं आवश्यक प्रपत्रों को भरकर प्रस्ताव तैयार किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच समरथ भाभर, पेसा ग्राम सभा अध्यक्ष शांतिलाल भाबर भाणजी भाभर, हकरू मईडा,रमेश पटेल, आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में  परिषद के  विकासखंड समन्वयक निर्मल अमलियार, रतनलाल चरपोटा शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, पेसा एक्ट के विकासखंड समन्वयक मनीष डोडियार, अरुण, विकासखण्ड समन्वयक  कराहल नीतू सिंह, पेसा ब्लॉक समन्वयक कराहल मुकेश सेमरिया पेसा सहित पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जन अभियान परिषद से प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नवांकुर समितियों के सदस्य, सीएमसीएलडीपी मेंटर, सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

========================

डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान

रतलाम 05 अगस्त 2023/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम जनता को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी डाकघरों में 25 रुपए में तिरंगा ध्वज (कपडे से बना) उपलब्ध कराया जा रहा है।

अधीक्षक डाकघर रतलाम श्री राजकुमार शिवहरे ने बताया कि आजादी के जश्न 15 अगस्त को जनभागीदारी से हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। अभियान के तहत डाकघरों में झण्डों की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। नागरिक अपने नजदीकी डाकघर से झण्डा खरीद सकेंगे। 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे, वहां से 25 रुपए में कपडे से बना राष्ट्रीय ध्वज क्रय कर अपने घर पर तिरंगा लहरा सकते हैं।

=====================

आईटीआई में प्रवेश हेतु ओपन राउण्ड आरंभ

रतलाम 05 अगस्त 2023/ मध्यप्रदेश स्थित समस्त आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन 14 अगस्त तक किए जा सकते हैं। प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक पंजीयन एवं पंजीयन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन एवं उसमें सुधार करवा सकते हैं। आनलाईन आवेदन, प्रवेश विवरणिका, प्रवेश चक्र एवं अन्य समस्य जानकारी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा आलाईन सहायता केन्द्रों के माध्यम से या शासकीय आईटीआई सज्जन मिल रोड रतलाम में आकर प्राप्त की जा सकती है।

=====================

शासकीय उचित मूल्य दुकानों से 2 लाख 39 हजार से अधिक परिवारों को किया जा रहा है निःशुल्क राशन सामग्री का प्रदाय

रतलाम 05 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिल्ो में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की 521 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता पर्चीधारी 2 लाख 39 हजार 506 परिवारों के 9 लाख 82 हजार 541 सदस्यों को निःशुल्क राशन सामग्री प्रदान की जा रही है। माह जुलाई में 90 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया जा चुका है। जुलाई के शेष रहे परिवारों को केरीफारवर्ड वितरण माह अगस्त में 10 अगस्त तक किया जाएगा। हितग्राहियों से आग्रह है कि उनके द्वारा ई-केवायसी एवं मोबाइल सीडिंग नहीं करवाई गई है तो दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रुप से करवा ले, ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की है, उसकी सूचना प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले के आदिवासी विकासखण्डों सैलाना, बाजना की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही ग्रामों में खाद्यान्न शक्कर, नमक आदि वितरण ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजनान्तर्गत किया जा रहा है। विकासखण्ड सैलाना के अन्तर्गत 9 सेक्टर एवं बाजना अन्तर्गत 11 सेक्टर, इस प्रकार कुल 20 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। इन सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में 2 टन के वाहन एवं 3 सेक्टरों में 1 टन क्षमता के वाहनों के माध्यम से रशन का वितरण किया जा रहा है। उक्त वाहनों की मानिटरिंग करने हेतु सभी वाहनों में वीटीडी लगाए जा चुके हैं। योजना के माध्यम से सैलाना एवं बाजना के 20 बेरोजगार आदिवासी युवाओं को ऋण स्वीकृत कर कस्टमाईज्ड वाहन प्रदान किए गए हैं। योजनान्तर्गत बाजना एवं सैलाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य 424 ग्रामों के 39 हजार 251 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

रबी विपणन वर्ष 23-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी

शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 25 मार्च से 20 तक किया गया। जिले में निर्धारित 66 खरीदी केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 27 हजार से अधिक किसानों में से 15 हजार 556 किसानों द्वारा 13 हजार से अधिक मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। जिले में निर्धारित 66 खरीदी केन्द्रों में से 55 गोदाम स्तरीय केन्द्र कार्यरत थे। उपार्जित मूल्य का 100 प्रतिशत परिवहन किया जाकर सुरक्षित भण्डारण किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले समस्त किसानों को 276 करोड रुपए का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना

शासन के निर्देशानुसार राशन दुकानों में समय से राशन पहुंचे और राशन दुकानों से उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिल सके, इसके लिए अब राशन प्रदाय केन्द्र के गोदामों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को दी गई है। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत जिले के 4 प्रदाय केन्द्रों पर कुल 16 सेक्टर्स निर्धारित किए गए हैं। योजना के तहत निर्धारित सेक्टर्स हेतु एसएएमएसटी पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए जाकर चयनित हितग्राहियों को राशन परिवहन हेतु वाहन प्रदाय किए गए हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में वाहन खरीदने हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाकर वाहन क्रय किए गए हैं।

राशन सामग्री के परिवहन एवं हैण्डलिंग के लिए सात वर्ष हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं वाहन मालिक के मध्य त्रि-पक्षीय अनुबंध निष्पादित किया गया है। निर्धारित सेक्टर में राशन सामग्री का परिवहन करने पर हितग्राही को सेक्टरवार शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराया प्राप्त होगा।

======================

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक आमंत्रित

रतलाम 05 अगस्त 2023/ सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2022-23 के पुरस्कार हेतु आवेदन आगामी 15 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। कृषक अपने आवेदन अपने विकासखंड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय स्तर पर आत्मा परियोजना के बीटीएम तथा एटीएम को प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना संचालक आत्मा श्री नरगेश ने बताया कि जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपए दी जाएगी। विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिले के ऐसे उन्नतिशील कृषक जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया है वे किसान इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखंड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे किसान अथवा किसान समूह जिनका विगत वर्षों में चयन हुआ है, आगामी 10 वर्षों तक उनको पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जा सकेगा।

=======================

जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 10, 11 एवं 12 अगस्त को

रतलाम 05 अगस्त 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 10 अगस्त से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 12 अगस्त तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जुलाई के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह अगस्त का नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री एन. सी. पैदाम प्रभारी सहायक संचालक को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}