
चौमहला/ झालावाड़ – कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमराकर दम तोड़ चुकी है कस्बे में सफाई कर्मचारियों द्वारा दो माह बकाया का वेतन नहीं मिलने व वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार से काम का बहिष्कार कर दिया,जिससे पूरे कस्बे में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।नालियां जाम हो गई है ,जगह जगह कचरे के ढेर लगे है ,जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है ।
ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने मांग व दोनो माह का वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार से कस्बे में हड़ताल कर काम का बहिष्कार कर दिया ।
वही ग्राम पंचायत का कहना है मंगलवार से सफाई कर्मचारियों को वेतन के लिए बुला रहे है वह वेतन नहीं ले रहे है वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे है। बुधवार को भी सफाई कर्मचारियों व ग्राम पंचायत के वार्ता हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। सफाई कर्मचारी का मानदेय वर्तमान में चार हजार रुपए है जिसे बढ़ाकर सात हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग कर रहे है।
कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर आम नागरिक समिति ने उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन भी दिया,है
सफाई कर्मचारियों को बकाया दो माह का मानदेय दिया जा रहा है लेकिन वे लेने को तैयार नहीं है वे लोग तीन हजार रुपए बढ़ाने की मांग कर रहे साथ ही लिखित में देने की कह रहे ।
————
जो संभव नहीं है,आचार संहिता हटने के बाद सफाई कर्मचारियों को दस प्रतिशत बड़ा दिया जायेगा लेकिन सफाई कर्मचारी मानने को तैयार नही हो रहे, समझाईस के प्रयास किए जा रहे है
-प्रेमलता अशोक भंडारी सरपंच
ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला
-सफाई कर्मचारी वेतन बडाने की अप्रत्याशित मांग कर रहे है जो ग्राम पंचायत वहन करने सक्षम नहीं है, ग्राम पंचायत व्यावहारिक रूप से दस प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहमत है,यदि सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आते अव्यवस्था फेलाते है तो टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी।
-भानु मौली मौर्य-विकास अधिकारी डग
-ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों से चर्चा की गई, यह लोग ग्राम पंचायत पर दबाव बना रहे है कह रहे है की हमारी
न्युतम मजदूरी सात हजार होनी चाहिए जो संभव नहीं है।
उमेद सिंह -ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला