///////////////////
रमेश मोदी
चौमहला/झालावाड़।आम नागरिक समिति के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला की उदासीनता को ले कर ग्रामीण एवम पंचायती राज विभाग जयपुर तथा रेलवे गेट नंबर 32 पर निर्माणाधीन अंडर पास का कार्य शीघ्र पूरा करने के संबंध में डीआरएम कोटा डिविजन प.म.रे के नाम गंगधार उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंप ग्राम पंचायत की कार्यशैली की से नाराजगी जाहिर की।
समिति सदस्य अंशुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी चौमहला में गत 3 दिनों से नगर के सफाई कर्मचारी पगार न मिलने के कारण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए जिससे नगर में जगह जगह गंदगी का अंबार लग चुका है जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समिति सदस्य जसवंत जिंगर का कहना है की रेलवे द्वारा अंडर पास निर्माण 3 महीने में पूरा करने का आश्वासन था जबकि तीन माह का समय निकल जाने बाद भी कार्य की तीव्रता नही बड़ाई गई।।
लियाकत पटेल पूर्व सदर चिस्तीपुरा ने कहा वर्तमान में आवागमन में काफी समस्या आ रही है जिससे आम जनता को पांच किलोमीटर का चक्कर लगा कर कस्बे में खरीददारी करने आना पड़ता है जिसमे समय एवम पैसा दोनो व्यर्थ होता है।
व्यवसाई शौकत अली का कहना है की अंडर पास की वजह से व्यापार पर भारी असर पड़ा है जिससे व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।
वार्ड पंच फिरोज खान का कहना है की ग्राम पंचायत चौमहला को सैकडो बार अवगत करवाने बाद भी नगर में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं है वार्ड में नालियां जाम है जिससे बड़ी बीमारी का अंदेशा है।
इस मौके पर अंशुल पटेल,जसवंत जिंगर,लियाकत पटेल,शौकत अली,बंटी कहार,फिरोज खान,राहुल प्रजापत,बालचंद टेलर,दीपक कुमार,दीपक डपकारा,सलाम भाई,रघुनाथ मेहर,विशाल शर्मा, मोहित मेहर,दुर्गा शंकर,विजय मेहर आदि समिति सदस्य मौजूद रहे।