मौसममंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर शहर तथा ग्रामीण इलाकों में आधे घंटे से अधिक समय तेज बारिश, मौसम में घुली ठंडक

 

आंधी से पेड़ गिरें यातायात प्रभावित हुआ तो वहीं असमय बारिश से मंडी में बनी आफत

मंदसौर। मंदसौर शहर सहित जिले में तेज धूप कि भारी तपन चल रही है वहीं तापमान का पारा आग उगल रहा हर कोई मनुष्य जानवर सभी जीव ठंडी छांव पानी कि तलाश में देखें जा सकतें। व्यक्ति काम से घर से बाहर निकलता तो है पर दोपहर तक उसका तपन के आगे शरीर जबाब देने और छाव कि ओर खिंचा चला जाता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार दोपहर में अचानक से मौसम बदल गया। मंदसौर सहित कुछ गांवों में करीब 30 मिनट से अधिक समय तक तक झमाझम बारिश होती रही। कही छोटे छोटे ओले भी गिरे।तेज गर्मी के बीच बारिश होने से खेतों में हल्के पानी के खड्डे भरें दिखाई दिए।ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दोपहर 1:30 बजे अचानक से मौसम में परिवर्तन आया और बादल छाने लगे। इसी दौरान दलौदा तहसील के खजूरी अंजना गांव और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई।

दोपहर 2 बजे मंदसौर में शहर में भी बादल छा गए और धूल भरी हवाएं चलने लगी। कुछ देर हल्की बूंदबांदी भी हुई। उसके बाद 5.35 बजे मंदसौर में हवा आंधी के साथ छोटे छोटे ओले बारिश शुरू हो गई। बारिश लगभग एक घंटे तक हुई।इस दौरान मंदसौर नगर में जैन दिवाकर लॉज पर लगा होर्डिग उखड़ गया,महाराणा प्रताप बस स्टैंड के यहां गिरा पेड़ एक बाईक चपेट में आ गई, कोई जनहानि नही हुई। वहीं बस स्टेंड के नजदीक भी पेड़ की डालियां एवं दुकानों के बोर्ड गिरे। आंधी से मंदसौर सीतामऊ सड़क मार्ग पर पेड़ सड़क पर गिर जाने से यातायात प्रभावित हुआ। बारिश से जहां एक और मौसम में ठंडक घुली वहीं कृषि मंडी में किसानों व्यापारियों कि खुले में रखी फसल गिली हो गई। सीतामऊ नगर एवं क्षैत्र में दिन भर कि गर्मी के बाद शाम 6 बजे के समय 15 मिनीट तक सुहावनी हवाएं चली।

गांव भोलिया– आंधी और तूफान की वजह से गांव भोलिया में श्री राम जानकी मंदिर का ऊपर का शिकार कलश सहित टूट कर छत पर गिरने से पूरी छत टूट गई बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

कचनारा फ्लैग मे बारिश एवं तेज़ हवा से नगरी फन्टे पर एवं नगरी रोड पर पेड़ धराशाई हो गए गनिमत रही के कोई हादसा नहीं हुआ

10 मई को भी बारिश की संभावना-

उल्लेखनीय है कि मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने दो दिन पहले ही मंदसौर जिले में 8 मई को बारिश के संकेत दिए थे, हालांकि इसके बाद विभाग ने 10 मई को भी बारिश की संभावना जताई है। सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में बादल छाए रहने से और धूल भरी हवाओं से गर्मी से कुछ राहत मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}