मंदसौरमंदसौर जिला
नमामि गंगे अभियान के तहत बालाजी वाली बावड़ी पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान

/////////////////////

मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व नगर पालिका के तत्वाधान में नदियों एवं जलाशय को पुनर्जीवन देने हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान में नागरिकों की भागीदारी के तहत श्रमदान किया।
नयापुरा रोड बावड़ी वाले बालाजी की आस्था की प्रतीक बावड़ी की सफाई के लिए संस्थाओं ने किया श्रमदान। लगातार सातवें दिन से बावड़ी की सफाई का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता ने करते हुए श्रमदान किया और कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं श्रमदान रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक चल रहा है। बावड़ी से कचरा एवं गाज निकालने का कार्य किया जा रहा है । श्रमदान के बाद मप्र पुलिसकर्मी माया शर्मा ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, महेश दुबे, अजीजुल्लाह, शौकीन नलवाया नरेन्द्र,ललित भाटी ,राजाराम तंवर, नितिन सोनी,माया शर्मा,रमेश सोनी,सरोज बावेल, गोपाल माली ,निलेश ग्वाला ,पैरा लीगल वालंटियर मोहिनी सिंह राणा, संजय निमा जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी एवं नगर पालिका मंदसौर के कर्मचारी व शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।