
नीमच I कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में तहसीलदार नीमच तथा सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते अवैध उत्खनन करते हुए चार वाहनाें को जब्त किया हैं I तहसीलदार व खनिज विभाग ने नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम थडौली में अवैध रुप से मिट्टी का उत्खनन करते हुए तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी को जब्त किया है I जब्त चारों वाहनों को कलेक्टर के आगामी आदेश तक पुलिस थाना नीमच सिटी में सुरक्षार्थ हेतु खडा किया गया है। जब्त वाहनों पर गौण खनिज नियमावली के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी I
मिट्टी माफियाओं पर कसा शिकंजा जल्द और भी जगह हो सकती है कार्यवाही
खनिज विभाग की कारवाई, अवैध मिट्टी खनन करने हेतु पूरे नीमच जिले में शुरुआत हो चुकी है। अवैध उत्खनन करते चार वाहन को किया जब्त नीमच I कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में तहसीलदार नीमच तथा सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डावर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते अवैध उत्खनन करते हुए चार वाहनाें को जब्त किया हैं I तहसीलदार व खनिज विभाग ने नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम थडौली में अवैध रुप से मिट्टी का उत्खनन करते हुए तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी को जब्त किया है I जब्त चारों वाहनों को कलेक्टर के आगामी आदेश तक पुलिस थाना नीमच सिटी में सुरक्षार्थ हेतु खडा किया गया है। जब्त वाहनों पर गौण खनिज नियमावली के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी I ऐसी ही कार्यवाही नीमच जिले के जावद मनासा और रामपुरा तहसील में भी हो सकती है।।