सीतामऊ में यूरिया खाद की सरकारी दाम से ज्यादा राशि वसूलने में लगे व्यापारी

माधव खाद बीज भंडार एवं बालाजी खाद भंडार पर 265 का यूरिया बेच रहे 350 में.?
सीतामऊ -एक तरफ सरकार कालाबाजारी रोकने का कार्य कर रही वही सीतामऊ के खाद्य व्यापारी किसानों से सरकारी निर्धारित दाम से कई गुना ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं.? जहां एक तरफ सरकारी रेट 265 रुपए हैं वहीं खाद व्यापारी उसेसे अधिक दामो पर बेच रहे ,, यही बिना खाद दुकान लाइसेंस के भी धड़ल्ले से बेच रहे यूरिया खाद कृषि विभाग जानते हुवे भी बना अंजान,,किसानों के साथ व्यापारी लगे खुलेआम लूटने में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चुनावी समय मे किसानों के साथ लुट मचाने में लगे व्यापारी, किसान हिम्मत सिंह चौहान महुवा ने बताया की में माधव खाद भंडार की दुकान पर गया जहा से मेने यूरिया के बैग लिए जिनके मुझसे 350 रुपए प्रति बैग के लिये गए उसी प्रकार दो बैग के 700 रुपए लिए गए वही मंगल तितरोद ने भी बालाजी खाद भंडार से एक बैग यूरिया खाद का लिया गया जिसके 350 रुपए लिए गए दोनो किसान ने लगाया आरोप और कहा की क्या प्रशासन ऐसे खाद व्यापारी का लाइसेंस रद्द करेगा या खुली छूट देने में लगेगा.? ऐसे में किसानो की आय केसे होगी दुगनी।