नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 मई 2024

 

ग्राम दडोली में पाईप लाईन का कार्य पूर्ण–अब कोई समस्‍या नहीं-महाप्रबंधक जल निगम
नीमच 6 मई 2024, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत ने बताया कि नीमच से
प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में गत दिनों ग्राम दडोली में पाईल लाईन डालने का कार्य ठीक से नहीं
होने से परेशानी के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसका एस.क्‍यू.सी.की टीम व्‍दारा निरीक्षण किया
गया, जिसके अनुसार नीमच सिंगोली मार्ग पर पेयजल हेतु लाईन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है।
जगह की उपलब्‍धता अनुसार शोल्‍डर छोडकर लाईन बिछाई जा रही है। खुदाई के दौरान निकाली गई
मिट्टी के कारण धूल उडने की शिकायत प्राप्‍त हुई है, जिस हेतु पानी के टेंकर से छिडकाव किया गया
है। वर्तमान में उक्‍त स्‍थान पर कार्य पूर्ण किया जा चूका है, उक्‍त स्‍थान पर अब कोई किसी तरह
की समस्‍या शेष नहीं है।

-00-

कलेक्‍टर ने किया मतदाता जागरूकता केलेण्‍डर का विमोचन

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला
पुरातत्‍व पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद व्‍दारा प्रकाशित मतदाता जागरूकता एवं मतदान तिथि पर
आधारित आकर्षक रंगीन केलेण्‍डर का विमोचन किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी
कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, श्री संजीव शाहू, सुश्री मयूरी जोक, श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह
धार्वे, एसडीएम नीमच, जावद, मनासा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
/फोटो/

-00-

सभी अधिकारी कर्मचारी मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्‍वप्रेरणा से हर सम्‍भव प्रयास करें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

नीमच 7 मई 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी
स्‍वप्रेरणा से मतदान का प्रतिशत बढाने का हर सम्‍भव प्रयास करें। वे स्‍वयं अपने परिवार के
सदस्‍यों के साथ बूथ पर जाकर मतदान अवश्‍य करें और अन्‍य मतदाताओं को भी मतदान करने के
लिए प्रेरित करें। गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को समझाईश दे, कि वे सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे
बजे तक मतदान केंद्र पर पहुचं कर मतदन अवश्‍य करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, उप जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव साहू व अन्‍य जिला अधिकारी, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए कि
वे मतदान केंद्रों पर एवं मतदान दलों को सामग्री वितरण स्‍थल पर 11 से 13 मई तक निर्बाध विद्युत
आपूर्ति व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र स्‍थल पर लाईन स्‍टाफ की ड्यूटी लगाकर उनके
मोबाईल नम्‍बर जिला निर्वाचन कार्यालय को शेयर करें।
कलेक्‍टर ने सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों से कहा कि वे मतदाता पर्ची वितरण कार्य की नियमित
समीक्षा करें और सुनिश्चित करें, कि प्रत्‍येक मतदाता को मतदाता पर्ची का वितरण हो जाए। कोई भी
मतदाता, मतदाता पर्ची पाने से वंचित ना रहे।
कलेक्‍टर ने कहा कि मतदान दिवस 13 मई को इव्‍हीएम संबंधी तकनीकी समस्‍याओं के
त्‍वरित समाधान के लिए भेल के ईंजीनीयर्स,ईव्‍हीएम संबंधी मास्‍टर ट्रेनर्स टीम को विभिन्‍न स्‍थानों
पर तैनात करें। जिससे कि कोई तकनीकी समस्‍या होने पर, कम से कम समय पर टीम संबंधि‍त
मतदान केंद्र पर पहुचंकर समस्‍या का समाधान कर सके। कलेक्‍टर ने सभी ए.आर.ओ.को निर्देशित
किया कि वे सभी पीठासीन अधिकारियों को मतप्रतिशत एप डाउनलोड करवा दे और मतदान दिवस पर
मतदान के प्रतिशत एवं अन्‍य जानकारी समय सीमा में मतप्रतिशत एप पर पीठासीन अधिकारी
अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने चयनित मतदान केंद्रों को दिव्‍यांग
फ्रेण्‍डली बनाने के निर्देश भी दिए।

-00-

मतदान प्रतिशत बढाने नीमच जिले के गांव-गांव में चले बूथ की ओर, कलश यात्राएं आयोजित
नीमच 7 मई 2024, जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 में
आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर चले
बूथ की ओर, कलश यात्राए निकाली गई। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित इस कलश यात्राओं में बडी संख्‍या में महिलाओं ने उत्‍साहपूर्वक
भाग लेकर मतदान करने का संदेश दिए। यह कलश यात्रा मतदान केंद्र से प्रारंभ होकर गांव में गली-
गली, भ्रमण कर मतदान केंद्र पर पहुंची। जहां उपस्थित ग्रामीणजनों को मतदान करने की शपथ भी
दिलाई गई। कलश यात्राओं के दौरान गांव-गांव में ग्रामीणों में मतदान के प्रति उत्‍साह नजर आया।

-00-

निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने पर कलेक्‍टर द्वारा छ: कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा लोकसभा निर्वाचन
2024 के तहत निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने और वरिष्‍ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर
महिला बाल विकास परियोजना रामपुरा के भृत्‍य श्री लवप्रकाश ग्‍वाला, संकुल उ.मा.वि.जीरन के शिक्षक
श्री राजेन्‍द्र सिंह चौहान, शा.उ.मा विद्यालय जमुनियाकलां के शिक्षक श्री पिन्‍टु कुमार, संकुल शा.उ.मा
वि कदवासा के भृत्‍य श्री आशीष पालीवाल, उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.मनासा के शिक्षक श्री रोहित मांदले, पशु
चिकित्‍सा विभाग के भृत्‍य श्री रघुनन्‍दन बागोरा नीमच को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया
है,कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा आचरण अधिनियम 1950 की धारा-32 क के तहत अनुशासनात्‍मक
कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में उक्‍त सभी को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में
समक्ष उपस्थित होकर, प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की
दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्‍लैखनीय है,कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश दिनांक
3 मई 2024 व्‍दारा मतदान दलों रूप में इन छ: कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया था। शा.
महात्‍मा गांधी महाविद्यालय जावद एवं शा.उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.नीमच में मतदान दलों के प्रशिक्षण में 3
मई को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में सूचना दिये जाने के उपरांत भी ये प्रशिक्षण हेतु में
अनुपस्थित रहे। इस पर यह कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

-00-
आरोपी शुभम जिला बदर

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा
अधिनियम-1990 के तहत एक आरोपी को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश
जारी किया गया है। आरोपी शुभम पिता नरेन्‍द्र जैसवार निवासी मोची मोहल्‍ला नीमच पुलिस थाना
नीमच नगर को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
उक्‍त आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर,
रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में
प्रवेश नहीं कर सकेगा।

-00-

डीएम व्‍दारा दस आरोपियों को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी आरिफ उर्फ कालू पिता मोहम्‍मद याकूब निवासी
नाका नम्‍बर 4 बघाना, आरोपी ईमरान उर्फ इलु पिता इरषाद शेख निवासी वार्ड न.34 सादडी रोड
बघाना, एवं समीर उर्फ बाबु पिता शाबीर उर्फ तोता पठान निवासी स्‍कीम न.8 बघाना, पुलिस थाना
बघाना एवं आरोपी आसिफ हुसैन पिता शाब्बीर मंसूरी एवं आरोपी अब्‍दुल जब्‍बार पिता अब्‍दुल
रहमान निवासी ग्राम जाट, पुलिस थाना रतनगढ, को तीन-तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के
लिए संबंधित पुलिस थानों में सप्‍ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
इसी प्रकार आरोपी रामप्रसाद पिता शिवनारायण राठौर निवासी महागढ, आरोपी सद्दाम पिता
कमरूद्दीन धोबी मोहल्‍ला मनासा, थाना मनासा एवं आरोपी इंदरमल पिता धन्‍नालाल मीणा निवासी
गमेरपुरा थाना जीरन, आरोपी यशवंत उर्फ बबलु पिता शांतिलाल घारू निवासी कुकडेश्‍वर, थाना
कुकडेश्‍वर, अकिल उर्फ टिंकू पिता अख्‍तर हुसैन निवासी सिंगोली थाना सिंगोली को तीन-तीन माह के
लिए सदाचार बनाये रखने के लिए संबंधित पुलिस थानों में सप्‍ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश
जारी किया गया है।

-00-

मतदान करने पर जिले के विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों, संस्‍थानों व्‍दारा दी जा रही है आकर्षक छूट

जिले में 13 मई को बूथ पर जाकर मतदान करें-
नीली स्‍याही का निशान दिखाकर– छूट पाये

नीमच 7 मई 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान में
मतदाता, मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान अवश्‍य करें और मतदान करने का ऊंगली पर नीली स्‍याही
का निशान दिखाकर विभिन्‍न संस्‍थानों, प्रतिष्‍ठानों और दुकानदारों व्‍दारा दी जा रही छूट का लाभ
अवश्‍य लें।
मतदान कर निशान दिखाए- नि:शुल्‍क बी.पी.शुगर की जांच करवाएं:- नीमच जिला प्रशासन की पहल पर
वधवा नर्सिंग होम, विकास नगर  नीमच,चौरडिया हॉस्पिटल, एलआईसी चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच
ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी,श्रीराम हॉस्पिटल, गांधीनगर नीमच,. मेवाड़ हॉस्पिटल, विकास नगर नीमच,
चौधरी नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच ,सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, डाक बंगले के सामने
नीमच,विनायक हॉस्पिटल, इंदिरा नगर नीमच , पोरवाल चिकित्सालय एवं पैथोलाजी लेब, शास्त्री नगर,
नीमच एवं  गर्ग नर्सिंग होम, मेहनोत नगर नीमच द्वारा 13 मई को मतदान करने का नीली  स्याही का
निशान दिखने वाले मतदाताओं की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की जावेगी अधिकाधिक
मतदाताओं से मतदान कर अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने का आह्वान किया गया
है।
मतदान कर, फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत छूट पाये:-एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि
13 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान करें और अपनी ऊंगली पर
मतदान करने की नीली स्‍याही का निशान दिखाकर रतन सिनेप्‍लेक्‍स टॉकीज मनासा में फिल्‍म
देखने पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होने मनासा क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत मतदान
करने की अपील की है।
मनासा के मेडिसीन चायवाला दुकान संचालक ने भी मतदान कर नीली स्‍याही का निशान दिखाने
वाले मतदाताओं को 13 मई को नि:शुल्‍क चाय पिलाने की घोषणा की है।
पेट्रोल डीजल पर दो लीटर की छूट पाये:-रामपुरा के रियल पेट्रोलियम द्वारा मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता, 13 मई को मतदान कर,
मतदान करने का नीली स्‍याही का निशान दिखाकर, पेट्रोल- डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की छूट
प्राप्‍त कर सकेगें। जिले के मतदाताओं से मतदान के दिन 13 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर, मतदान
करने की अपील की गई है।

-00-

==========

मनासा की महेश भवन धर्मशाला अधिग्रहित
नीमच का अग्रोहा भवन अधिग्रहण से मुक्‍त

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत
चुनाव ड्यूटी के लिये बाहर से जिले में आने वाले सुरक्षा बलों की ठहरने के लिये महेश भवन धर्मशाला मनासा को
तत्‍काल प्रभाव से अधिग्रहित करने का आदेश जारी किया है।
कलेक्‍टर द्वारा सी.एस.वी.अग्रोहा भवन नीमच को 4 से 11 मई 2024 तक एवं 16 मई 2024 को उक्‍त
भवन की बुकिंग होने के कारण सी.एस.वी.अग्रोहा भवन नीमच को अधिग्रहण से मुक्‍त करने का आदेश जारी
किया है।

-00-

मतदान हेतु कामगारों को संवेतनिक अवकाश की सुविधा मिलेगी

नीमच 7 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024  में मताधिकार उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से
सुनिश्चित करने की दृष्टि से मतदान दिवस को मतदान हेतु जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वाले
समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम, दुकानों एवं वाणिज्यिक स्थापनाओं के नियोजक तथा प्रबंधन
स्थापना में नियोजित प्रत्येक कामगारों को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का आदेश जारी किए गए है। जिससे कि कामगार अपने
मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से कर सकें।
यदि कोई व्‍यवसाय स्‍वामी(नियोक्‍ता) उपर्युक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करता है, तो उसे जुर्माने के
दण्‍ड से दण्डित किया जायेगा, जो रूपये 500/-तक बढ़ाया जा सकेगा। परन्‍तु यह ऐसे मतदाताओं पर लागू
नहीं होगा, जिनकी कर्तव्‍य से अनुउपस्थिति के कारण गंभीर क्षति होने की संभावना हो। यदि कोई मतदाता
अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर रोजगाररत है, तो उनके लिए भी उक्‍त धारा के प्रावधान लागू होंगे।

-00-

जिले में 11 से 13 मई तक ड्राय डे-मदिरा दुकाने बंद रहेगी

नीमच 7 मई 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की
धारा 24(1) के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 को शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु प्रशासकीय एवं
लोकहित में नीमच जिले की समस्‍त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एफ.एल.-2 बार, एफ.एल.-6 थोक सैनिक केंटीन,
एफ.एल.-7 (फुटकर सैनिक केंटिन) एवं मद्य भाण्‍डागार, मतदान समाप्ति के 48 घण्‍टे पूर्व से अर्थात 11 मई
2024 को सायं 6 बजे से 13 मई 2024 को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 4 जून 2024 को संपूर्ण
दिवस शुष्‍क दिवस(ड्राय डे) घोषित किया गया है।
उक्‍त अवधि में उपरोक्‍त के साथ ही किसी होटल, भोजनशाला, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब, दुकान में अथवा किसी
अन्‍य लोक या प्रायवेट स्‍थान में कोई स्पिरिटयुक्‍त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्‍य
पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना व वितरित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा।

-00-

मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक

विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित

नीमच 7 मई 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 29
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में चार चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है‍। पहले व दूसरे चरण के
छह-छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय
क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि अगले दोनों चरणों के मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व
प्रमाणित विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व
मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष व्यवस्था दी गई है।
आयोग के नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक
दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की
प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी
(एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में
ऐसे प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि तीसरे चरण के 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर,
गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ एवं बैतूल (अजजा) में 6 मई एवं मतदान तिथि 7 मई को
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसी प्रकार चौथे चरण के 8
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर,
खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक
विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा।

-00-

==================

धर्म सभा –
 अहो जिन शासनम शासन हमारी मां है,
— साध्वी प्रवृद्धि  श्री जी मसा ने धर्म सभा को संबोधित किया।
आस्था:घर-घर ध्वजा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु भक्त,

नीमच 7मई( केबीसी न्यूज़) किसी को दोष देना आसान है पर उसके गुणों को याद करना स्वीकार करना मुश्किल है यह जिन शासन अद्भुत है। वह गुणों को प्रधानता देता है।अहो जिनशासनम शासन हमारी मां है।आज की स्थिति बड़ी दयनीय  होती जा रही है ना जाने जिंदगी का एक ऐसा दोर है इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है ।यह बात अमित शिशु मसा की शिष्या साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्री जी मसा की शिष्या प्रवृद्धिश्री जी मसा ने कही ।वे महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर के तत्वाधान में महावीर जिनालय के घर- घर ध्वजा महोत्सव के
ग्यारहवें दिवस  विकास नगर में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी।  उन्होंने कहा कि फोटो खींचने में तो सिर्फ 1 मिनट लगता है मगर इमेज बनाने में पूरी जिंदगी बीत जाती है। रेगिस्तान में गए उन्हें रास्ते मिल गए हम घर में भूले पड़े। कुमार पाल राजा ने 70 वर्ष में धर्म को स्वीकार किया और 84 वर्ष की आयु थी। मात्र 14 वर्ष की साधना में गंधर्व बनने की योग्यता प्राप्त कर ली थी। हमें जन्म से धर्म मिला है पर उसे हम समझ नहीं पा रहे हैं । प्रभु से शिकायत की सूर्य आकर मेरे अस्तित्व खत्म कर देता है सूर्य ने कहा आप अंधेरे को बुलाना में समझौता कर लूंगा पर आज तक वे मिल नहीं पाए हैं ।हमारे पूर्वजों ने जैन धर्म की रक्षा के लिए हजारों बार बलिदान दिया है। देवगुरु धर्म की रक्षा के लिए अनेक ऋषि मुनियों ने अपने प्राणों का बलिदान किया है। युग परिवर्तन हो रहा है युवा वर्ग को सजग होना चाहिए। दूसरे धर्म अंग्रेजी शिक्षा की आड़ में मिशनरी के लोग वर्ग धर्म को आगे बढ़ाने के लिए मांसाहार, नशा का सहारा भी ले रहे है। यह हमारी भारतीय संस्कृति के विनाश का संकेत है। युवा वर्ग को धार्मिक संस्कारों से नहीं जोड़ा तो आने वाले समय में जैन संस्कार का भविष्य धूमिल हो जाएगा। साध्वी प्रफुल्ल प्रभा श्री जी महाराज साहब ने कहा कि संसार के पाप कर्मों से मुक्ति के लिए मनुष्य जन्म ही एकमात्र माध्यम है। जिस प्रकार मंदिर में ध्वजा लहराती है उसी प्रकार हमें धर्म संस्कारों को अपनाना है।
इस अवसर पर महावीर जिनालय मंदिर में आयोजित कुंभ स्थापन के धार्मिक चढावे की बोलियां भी लगाई गई।
इस अवसर पर फूलों की धार्मिक रंगोली सजाई गई।  अनीता आंचलिया जैन ने  दारा ना  तेरा सर पर उड़े रे ध्वजा पगारिया परिवार में आज देखो लाल ध्वजा फड़के रे गीत प्रस्तुत किया। आरती विनित गोयल, राहुल जैन ने म्हाने प्यारो नेमी जी को दयालु लागे गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व  महावीर जिनालय पर प्रस्तावित धर्म ध्वजा को शिरोधार्य कर श्रद्धालु भक्तों द्वारा  धर्म ध्वजा विकास नगर  क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से यात्रा निकाली गई। धर्म ध्वजा महोत्सव में धर्म लाभार्थी  प्रेमप्रकाश राहुल जैन परिवार थे।
धर्म सभा में पगारिया परिवार की बहु बेटी   आरती,बरखा,पूजा, ज्योति, हर्षिता, मोना टोना, रोशन बुलबुल, पिंकी, चिंकी, परिवार की मातृ शक्ति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अनिल कुमार संजय कुमार बेगानी द्वारा सभी समाज जनों से धर्म ध्वजा के धर्म सभा में परिवार सहित पधारने की विनती की। मंगलवार सुबह 8बजे  विकास नगर महावीर जिनालय से धर्म ध्वजा यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकल  कर प्रेम प्रकाश राहुल जैन के आवास पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।
कार्यक्रम का संचालन राजमल छाजेड़ ने किया तथा आभार  अंशुल जैन ने व्यक्त किया।
…..
ध्वजा यात्रा आज  स्कीम नंबर 34में,

महावीर जिनालय विकास नगर ट्रस्ट के तत्वाधान में घर-घर ध्वजा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित धर्म ध्वजा यात्रा की धर्म सभा बुधवार सुबह 8 बजे स्कीम नंबर 34स्थित और संजय कुमार बेगानी के आवास पर आयोजित की जाएगी सभी श्रद्धालु समय पर उपस्थित होकर धर्म लाभ का पुण्य ग्रहण करें।
……
सुखमनी समिति पदाधिकारीयों ने ध्वजा पर पुष्प  अर्पित कर लिया आशीर्वाद,

नीमच 7मई(केबीसी न्यूज़)ध्वजा यात्रा का झूलेलाल मंदिर के समीप सुखमनी सेवा समिति के पदाधिकारीयों द्वारा महावीर जिनालय की ध्वजा पर  रमेशसोनी, परमानंद परवानी दिनेश परवानी कमल मूलचंदानी गौतम मूलचंदानी अशोक चेतनानी,मयूर डाडवाणी रवि मूलचंदानी, हरीश लालवानी, चंद्र प्रकाश मामू लालवानी  सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने पुष्प अर्पित कर  मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}