मंदसौरमंदसौर जिला
हर्षोल्लास के साथ मनाया मेवाड़ा सेन समाज ने सेन जन्मोत्सव

मध्यकाल के संतो में सेन महाराज का नाम अग्रणी
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण श्री बालाजी मंदिर खानपुरा द्वारा परिवार द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता श्री सोमिल नाहटा, नपा स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सेन समाज पुरूषार्थी समाज है। मध्यकाल के संतो में सेन महाराज का नाम अग्रणी है, उन्होंने सदा पवित्रता और सात्विकता पर जोर दिया। सत्य, सद्भावना और अहिंसा से जुड़ा उनका संदेश लोगों का सदा मार्गदर्शन करता रहेगा।
समाज के अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि सेन जन्मोत्सव को लेकर समाज ने व्यापक तैयारियां की थी। सत्यनारायण की बगीची मेें दोप 3 बजे मातृशक्ति द्वारा ने सेनजी महाराज के भजन कीर्तन किये। उसके पश्चात् समाजजनों हेतु सायं 5 से 6 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। सायंकाल 6 बजे समाजजनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। सायं 6.30 बजे सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता एवं मंदिर में विराजित सभी श्रीविग्रहों का अतिथियों व समाजजनों द्वारा महाआरती की गई। तत्पश्चात् समाजंबधुओं हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ- डॉ. घीसालाल गंगवाल, डॉ. आशीष गंगवाल, सुश्री आंचल गंगवाल, कृष्णा गंगवाल आरती गंगवाल, धीरज गंगवाल, अंकित गंगवाल, रोहित गंगवाल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 28 समाजजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. गंगवाल ने कहा कि समाजजनों हेतु उनके क्लीनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सलाना आय-व्यय का हिसाब नन्दकिशोर राठौर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमावत विश्वास दुबे राजेश फरकीया आदर्श जोशी दीपक शर्मा अजय दांगी चंदा दांगी नरेंद्र भावसार संजय भारती समाज के डॉ घीसालाल गंगवाल, नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, फकीरचंद परिहार, कमल बी मारोठिया, महेश चौहान, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, रमेश चौहान, प्रकाश मारोठिया, ईश्वरलाल गंगवाल, कोदर सेन बानीखेड़ी, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, अजय सेन जवासिया, अजय पंवार, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, विनोद परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, सेन युवा संगठन के आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, महेश गेहलोद, अभिजीत राठौर, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, रविन्द्र चौहान, श्याम सेन, धीरज गंगवाल, गौरव गेहलोद, अजय मारोठिया, राहुल चौहान, पियुष सकवाया, कुणाल पंवार, कुंजल सेन, अक्षय गेहलोद, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, राहुल मारोठिया, राजेश मारोठिया, नितेश गंगवाल, अंकित गंगवाल, कुलदीप सेन, सतीश परिहार, आयुष गेहलोद, देव चौहान सहित मातृशक्ति सहित सभी समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार महेश परिहार ने माना। उक्त जानकारी पियुष सकवाया ने दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, युवा कांग्रेस नेता श्री सोमिल नाहटा, नपा स्वास्थ्य समिति सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सेन समाज पुरूषार्थी समाज है। मध्यकाल के संतो में सेन महाराज का नाम अग्रणी है, उन्होंने सदा पवित्रता और सात्विकता पर जोर दिया। सत्य, सद्भावना और अहिंसा से जुड़ा उनका संदेश लोगों का सदा मार्गदर्शन करता रहेगा।
समाज के अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि सेन जन्मोत्सव को लेकर समाज ने व्यापक तैयारियां की थी। सत्यनारायण की बगीची मेें दोप 3 बजे मातृशक्ति द्वारा ने सेनजी महाराज के भजन कीर्तन किये। उसके पश्चात् समाजजनों हेतु सायं 5 से 6 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। सायंकाल 6 बजे समाजजनों द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। सायं 6.30 बजे सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता एवं मंदिर में विराजित सभी श्रीविग्रहों का अतिथियों व समाजजनों द्वारा महाआरती की गई। तत्पश्चात् समाजंबधुओं हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ- डॉ. घीसालाल गंगवाल, डॉ. आशीष गंगवाल, सुश्री आंचल गंगवाल, कृष्णा गंगवाल आरती गंगवाल, धीरज गंगवाल, अंकित गंगवाल, रोहित गंगवाल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 28 समाजजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. गंगवाल ने कहा कि समाजजनों हेतु उनके क्लीनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सलाना आय-व्यय का हिसाब नन्दकिशोर राठौर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमावत विश्वास दुबे राजेश फरकीया आदर्श जोशी दीपक शर्मा अजय दांगी चंदा दांगी नरेंद्र भावसार संजय भारती समाज के डॉ घीसालाल गंगवाल, नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, फकीरचंद परिहार, कमल बी मारोठिया, महेश चौहान, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, रमेश चौहान, प्रकाश मारोठिया, ईश्वरलाल गंगवाल, कोदर सेन बानीखेड़ी, मगनीराम गंगवाल, अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, अजय सेन जवासिया, अजय पंवार, राकेश मारोठिया, महेश परिहार, विनोद परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, सेन युवा संगठन के आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, महेश गेहलोद, अभिजीत राठौर, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, रविन्द्र चौहान, श्याम सेन, धीरज गंगवाल, गौरव गेहलोद, अजय मारोठिया, राहुल चौहान, पियुष सकवाया, कुणाल पंवार, कुंजल सेन, अक्षय गेहलोद, शैलेन्द्र मारोठिया, शुभम मारोठिया, राहुल मारोठिया, राजेश मारोठिया, नितेश गंगवाल, अंकित गंगवाल, कुलदीप सेन, सतीश परिहार, आयुष गेहलोद, देव चौहान सहित मातृशक्ति सहित सभी समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार महेश परिहार ने माना। उक्त जानकारी पियुष सकवाया ने दी।