मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
कांग्रेस प्रत्याक्षी गुर्जर के समर्थन में किसान नेता जोकचन्द व पटेल का दौरा, कांग्रेस समर्थन में मतदान करने की अपील

नीमच मंदसौर जावरा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी दिलीपसिंहजी गुर्जर के समर्थन में आज किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव कमलेश पटेल द्वारा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिलीपसिंह गुर्जर को विजयी दिलाने की अपील की।
मल्हारगढ़ विधानसभा से किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द व कमलेश पटेल मंगलवार को अलसूबह से मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव खोखरा, नेनोरा, खंखराई, सेमली, सूपड़ा, कनघट्टी, अमरपुरा, जेतपुरा, सोनी, रुपी, सोकड़ी, खेडाखदान, बही, गोगरपुरा, डूगलावदा, बालागुढ़ा पहुंचकर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।