मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन नीमच में किया रोड शो

मंदसौर/नीमच – मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर है। मंगलवार को डॉ मोहन यादव नीमच पहुंचे।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने नीमच में रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता के समर्थन में वोट देने की अपील की। नीमच शहर के बारादरी से रोड शो शुरू हुआ जो नया बाजार, घंटाघर चैराहा, तिलक मार्ग, पुस्तक बाजार, भारत माता चैराहा पहुंचा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने नीमच शहर वासियों से एक बार फिर मोदी सरकार को वोट करने और सांसद सुधीर गुप्ता को विजयश्री दिलाकर क्षेत्र के विकास के लिए मोदी सरकार को वोट देने अपील की। भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में आयोजित रोड शो में संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं आम नागरिको हुजूम उमड पडा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत भी हुआ।