समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 मई 2024

==============
विधि महाविद्यालय में छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई
इस अवसर पर डॉ दिनेश तिवारी ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत, प्राध्यापक डॉ. राजेश कोशिक, क्रीड़ा एवं एनसीसी अधिकारी श्री राजेश नोगीया, डॉ सीमा श्रीमाल डॉ रूचि चौहान, प्रोफेसर हेमलता चौहान, प्रोफेसर ईश्वर प्रजापत, प्रोफेसर तरुणा शर्मा, प्रोफेसर करण आर्य एवं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
================
राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करे, हमारा अधिकार व कर्तव्य भी-योग गुरु श्री जैन
दशपुर योग शिक्षा संस्थान के साधकों ने ली मतदान करने की शपथ
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने सभी साधको को शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत के संविधान द्वारा जो मतदान करने का अधिकार दिया है उस अधिकार को सर्वोपरी कर्तव्य मानकर हर परिस्थिति में दूसरे सारे काम छोड़कर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे । आपने कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ रहने के लिये योग करना जरूरी है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र हेतु मतदान करना जरूरी है। आपने कहा कि योग और वोट के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए खुद भी करे और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करे।
इस अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीख द्वारा सेल्फी झोन लगाकर भी साधकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
उपस्थित सभी साधकों ने शत प्रतिशत मतदान हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराने की शपथ ली। इस अवसर पर लोकेन्द्र जैन, जिनेन्द्र उकावत, जितेश फरक्या, प्रीति जैन, विजय पलोड़, राजकुमार अग्रवाल, मनीषा गर्ग, जापानी भावनानी, नीलिमा जैसवानी, शिखा जैन, दिनेश पारिख, महेश सेठिया, विजय पलोड़, ललित वरमंडलवाले, कैलाश रिछावरा, सुभाष पाटीदार, कृष्णा मण्डलोई, अनिता गुप्ता, प्रदीप जैन, गिरवरलाल माली, बंशीलाल, गोपालकृष्ण पलोड़, प्रियंका मिण्डा, आनंद कश्यप, शोंकी कश्यप, शारदा माली, गोपाल पाटीदार, तेजकुंवर पाटीदार, कोमल कोटवानी, कृतिका, पिंकी अरोरा सहित सैकड़ों योग साधक उपस्थित थे।
===============
सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया
मंदसौर 4 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मन्दसौर लोकसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक
श्री अबूबक्कर सिद्दीकी पी. ने पीजी कॉलेज पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री
सिद्दीकी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर ईवीएम कमीशनिंग सहित
निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पीजी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके
प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया गया। कमीशनिंग कार्य के तहत हर मशीन
पर नोटा सहित लोकसभा का चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाने का काम किया
गया है। साथ ही बैटरी लगाकर प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल
(दिखावटी मतदान) भी कराया गया। इसके अलावा अन्य ईवीएम में भी नोटा सहित सभी बटन एक – एक
बार दबाकर मॉकपोल किया गया है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन को स्विच ऑफ कर
दिया गया है। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार सभी ईवीएम विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्राँग रूम में कड़ी
सुरक्षा के बीच रखी गईं हैं।
===================
घर घर पहुंच कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग करवाई जा रही
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता एवं
दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र तक चलकर नहीं आ सकते। उनको होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई
है। जिले में 85 वर्ष से अधिक के 1326 बुजुर्ग मतदाताओं ने 12 क फॉर्म भर के इस सुविधा का लाभ
लिया है, वही 150 दिव्यांग मतदाताओं ने 12 क फॉर्म जमा किया है। उनको होम वोटिंग की सुविधा
प्रदान की गई है। इन सभी मतदाताओं को मतदान दलों के द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा
रही है।
==================
मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों
के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा
घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान के लिए आमंत्रित किया जा
रहा है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12
दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन
दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब
कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान
पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई
भी नहीं रोक सकता है।
===================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 4 मई 24/ भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से चल
रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को
मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें है।
=======================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 4 मई 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम, भारत
के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
==========================
शामगढ़ के नोबल कंप्यूटर एकेडमी द्वारा 13 मई को प्रथम बार वोट करने वाले मतदाता को
एक महीने का कंप्यूटर कोर्स फ्री करवाया जायेंगा
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन
आयोग प्रयासरत है किंतु आम जनता, व्यापारी अधिकारी, पत्रकार,कर्मचारी भी अपने अपने स्तर पर
प्रयासरत है इसी कड़ी में शामगढ़ जिला मंदसौर में प्रथम बार वोट करने वाले युवाओं के लिए नि:शुल्क
कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है जिसमे जो भी युवा प्रथम बार वोट कर रहा होगा उसे निशुल्क कंप्यूटर
कोर्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा। नोबल कंप्यूटर एकेडमी शामगढ़ संचालक राजमल मांदलिया द्वारा
खुद के व्यय पर ये कोर्स करवाया जायेगा कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। एडमिशन
13 मई मतदान दिवस के दिन होगा। अमिट स्याही का निशान के साथ वोटर कार्ड साथ लेकर आवें।
ज्यादा से ज्यादा से वोट करे और ज्यादा से ज्यादा युवा एडमिशन फॉर्म भरे कोर्स पूर्ण नि:शुल्क है इसका
कोई भी चार्ज नही है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर भवन
जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।
==============
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन 8 मई को
मंदसौर 4 मई 24/ स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर
द्वारा बताया गया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
मैराथन दौड़ 8 मई 2024 को प्रात: 8 बजे गांधी चौराहा मंदसौर से पीजी कॉलजे ग्राउण्ड मंदसौर तक की
जाएगी।
===============
मंदसौर में प्रथम बार महिलाओं ने संचालित किया 250 बच्चों का धार्मिक संस्कार शिविर
बच्चों द्वारा छह महीनों के जमीकंद व रात्रि भोजन के पचखान लिए
===================
जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रूपये जुर्माने से दंडित किया
मंदसौर । न्यायालय श्रीमान प्रवीण कुमार सोंधिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मंदसौर द्वारा आरोपी विवेक पिता राजेश चौधरी, उम्र 24 वर्ष निवासी प्रेम कॉलोनी, जिला मंदसौर को 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी बलराम सौलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मोहम्मद सादिक मंसूरी को दिनांक 14.11.2022 को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की कैन में जहरीली हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने के लिए 500 क्वार्टर टिगरिया के पीछे खाली प्लाट के पास खड़ा है। सुचना की तस्दीक हेतु राहगीर पंचान सईद एवं मोहम्मद फारूख, आरक्षक भुपेन्द्र आर्य व आरक्षक शाकिन नागदा मय फोर्स व पंचानो के रवाना होकर 500 क्वार्टर टिगरिया के पीछे खाली प्लाट पर पहुॅचकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ में एक सफेद रंग की कैन लिये खड़ा था, जिसे पकड़ने पर उसने नाम विवेक उर्फ चौधरी पिता राजेश चौधरी होना बताया, उसके हाथ में लिये सफेद कैन को चेक करते उसमें हल्के निले रंग का तरल प्रदार्थ भरा हुआ पाया जिसके अंदर शराब जेसी गंध आ रही थी और उससे आँखों में जलन सी होने लगी थी, अभियुक्त ने बताया कि उसने शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए केमीकल नीला थोथा मिलाया है। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 49 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा वनाया गया। जप्तशुदा शराब व आर्टिकलों को मालखाना प्रभारी के सुपुर्द कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्व कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
==============
कोई भी मतदाता बिना मतदान के न जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें – कलेक्टर श्री यादव
टीम वर्क के साथ कार्य करें – सामान्य प्रेक्षक श्रीसिद्धि की
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का तृतीय प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी व
मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय कर्मियों को निर्वाचन प्रकिया एवं उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के
सम्यक निर्वहन संबंधी तृतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं कुशाभाउ
ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर के द्वारा दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मंदसौर जिले के
शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिन्हें मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त किया गया है उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त
किया । प्रशिक्षण का निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अबूबक्कर सिद्दीकी पी. की ने
किया एवं निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बातो से अवगत कराया।
उसे दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि मतदान केंद्र पर कोई भी मतदाता
बिना मतदान के न जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें । बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को पहले
मतदान करवाये। स्वयं का भी ख्याल रखें ।
प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा की सभी टीम वर्क के साथ
कार्य करें। दल के सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी होना आवश्यक हैं, ताकि गलती की
कोई गुंजाइश न रहे। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर मतदान दलों को मेडिकल किट के साथ ही मतदान केंद्रों में कूलर,
पेयजल एवं शेड की व्यवस्था की जा रही है। सभी अपना स्वास्थ्य संबंधी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मतदान
दिवस पर सभी समय का ध्यान रखते हुए वोटिंग कार्य तेजी से करेंगे ताकि भीड़ की स्थिति से निपटते हुए नियत
समय में शत-प्रतिशत मतदान किया जा सके। उन्होंने मतदान दलों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि लोक सभा
निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपन्न करायें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया कि मतदान हेतु सामग्री प्राप्त करने हेतु निर्धारित समय पर
पहुंचे एवं सामग्री का मिलान अच्छे से कर लेवें, मतदाता सूची को चेक करें। इस के साथ ही मास्टर
ट्रेनर ने प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्रवाई, मतदान शुरू करने, मतदान
समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मतदान दिवस पर निर्धारित समय
पर मतदान करवाये। बूथ पर मोबाईल का उपयोग न करें। मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना
अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी एजेंटों के सामने मॉक पोल मतदान करवायें । मतदान
में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता, सुरक्षा और गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया को
सम्पन्न कराया जाना हैं, जिसकी जिम्मेदारी आप की हैं। प्रशिक्षण में मतदान हेतु मतदाता की ग्रीन
लाईन के बारे में बताया गया जिसमें बुर्जुग, गर्भवती महिलाऍं एवं विकलांग व्यक्ति शामिल रहेंगे जिनका
मतदान पहले प्राथमिकता के साथ कराया जाये। मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलकर्मियों को मतदान कराये
जाने हेतु सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देकर बारीकियों को समझाया। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को
ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली उसे कनेक्ट करना एवं
इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्होंने प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व
ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के
बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन समाप्त होने के पश्चात मशीन को
क्लोज करना ना भूले, यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने मशीनों की सुरक्षा के संबंध में विशेष बाते अवगत कराई ।
मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित शंकाओं एवं
प्रश्नों का समाधान किया।
===============
कलेक्टर श्री यादव ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया
मंदसौर 4 मई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पीजी कॉलेज पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण
किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर ईवीएम कमीशनिंग सहित
निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पीजी कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में
ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया गया। कमीशनिंग कार्य के तहत हर मशीन पर नोटा सहित लोकसभा का चुनाव लड़
रहे सभी प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाने का काम किया गया है। साथ ही बैटरी लगाकर प्रत्याशियों एवं उनके
द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया गया। इसके अलावा अन्य ईवीएम
में भी नोटा सहित सभी बटन एक – एक बार दबाकर मॉकपोल किया गया है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर
कर मशीन को स्विच ऑफ कर दिया गया है। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार सभी ईवीएम विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए
स्ट्राँग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं हैं।
================
जिले के पत्रकार गणों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया
मंदसौर 4 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए मंदसौर जिले के पत्रकारों ने अपने मत का
प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार को
पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में
स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फॉर्म 12D भरकर जमा करना रहता है।
जिन पत्रकार ने भरकर जमा किया था, वो ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते है। अन्य को यह सुविधा नहीं मिलती
है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले सहित
निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को
अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान
करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।
======================
मेवाड़ा सेन समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सेन जन्मोत्सव ,आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण
समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि समाज का हर सदस्य अपने सतगुरु श्री सेनजी महाराज का जन्मदिन मनाने हेतु आतुर दिखाई दे रहा है। समाज के युवा, मातृशक्ति व बच्चों में उत्साह व उमंग है। सत्यनारायण की बगीची में आज दोप 3 बजे मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा उसके पश्चात् सायं 5.30 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। सायं 6 बजे सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता एवं मंदिर में विराजित सभी श्रीविग्रहों की आमंत्रित अतिथियों व समाजजनों द्वारा महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात् समाज बंधुओं हेतु भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। समाजजनों द्वारा अलग-अलग जिम्मेदारियां लेकर आयोजन की तैयारियां की गई है।
इस अवसर पर सत्यनारायण मारोठिया, राकेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, महेश परिहार, विनोद परिहार, आदित्यसेन मारोठिया, पियुष सकवाया, अनिकेत मारोठिया, शैलेन्द्र मारोठिया, अंकुश मारोठिया, कुणाल पंवार, शरद सकवाया, अक्षय गेहलोद, लक्षराज सेन, ब्रजेशसेन मारोठिया आदि उपस्थित होकर समाजजनों से आज सेन जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की है।