
ताल –शिवशक्ति शर्मा
श्रीराम फैंस क्लब ताल के तत्वावधान में “एक शाम राष्ट्र के नाम”कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मां की आराधना के साथ कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ।कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कवि नरेंद्र अटल वीर रस,हजारी हवलदार हास्य रस,निशा पंडित श्रृंगार रस, रोहित झन्नाट हास्य रस, मनीष गोस्वामी हास्य रस, राहुल शर्मा वीर रस की कविताओं की प्रस्तुतियां दी व भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा, राष्ट्र उत्थान, विकसित भारत जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए एक मत का क्या महत्व होता है?पर प्रकाश डालते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया। श्रोताओं ने भी इन्हें बहुत सराहा एवं दाद दी।
कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, पूर्व विधायक मनोज चावला, संतोष पालीवाल, एडवोकेट रमाकांत जोशी, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, सुनील बांठिया, विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, राकेश जैन,शुजाअत मोहम्मद खान, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया,हरिश बैरागी, रघुवीर सिंह डोडिया, प्रकाश वर्मा, दिनेश पाटीदार, भागीरथ धाकड़ आदि कोई श्रोता उपस्थित थे।
कवि सम्मेलन निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आचार संहिता का पालन करते हुए समय पर प्रारंभ होकर निर्धारित समय पर समापन हुआ।कवि सम्मेलन का संचालन कवि राहुल शर्मा ने किया।