नीमचमध्यप्रदेशराजनीति

कलेक्टर से मिले कांग्रेसजन बोले, स्कूल के विद्यार्थियों को जबरन रैली में शामिल कर एबीवीपी द्वारा लगवायें राजनैतिक नारे

===========================

सत्तापक्ष के इशारों पर कार्य कर रहा शासकीय सेवक

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थ परिषद द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार होने का फायदा उठाकर मनमानी की जा रही है वहीं इनका साथ खुले आम शासकीय शिक्षक दे रहे है और शासकीय शिक्षक मनमानी करते हुए स्कूल के बच्चों को एबीवीपी द्वारा आयोजित रैली में शामिल करवाकर उनसे एबीवीपी जिन्दाबाद के नारे लगवाकर खुलेआम दादागिरी करते हुए नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जावद में स्थित शासकीय व अद्र्धशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों माध्यम से साम्प्रदायिक,राजनैतिक दुरूपयोग करने के संबंध में ए.बी.वी.पी. संगठन एवं शासकीय / अद्र्धशासकीय विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही अतिशीघ्र की जाये।

उक्त मांग के साथ कलेक्टर के समक्ष पहुंच ज्ञापन देने पहुंचे जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, मंडल अध्यक्ष शौकीन पटेल, सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौड़, पार्षद पुरन चंदेल, पूर्व पार्षद पवन संघवी, कमलेश पंचोली, पार्षद प्रतिनिधी प्रहलाद बग्गड एवं सुभाष पेन्टर, भीमराज राठौर,महेश इनाणी, शिव त्रिपाठी आदि ने कलेक्टर मंयक अग्रवाल से विस्तृत रूप से चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” भाजपा का राजनैतिक संगठन है उनके जुलुस में विद्यालयांे के विद्यार्थी को आमंत्रित करना व शामिल करना विद्यालयों का दुरूपयोग है। दिनांक 19/11/2022 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीजी एवं रानी लक्षमीबाई की जंयती के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती की आड़ लेकर शासकीय / अद्र्धशासकीय स्कूल जैसे सीएम राईज स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल एवं हाई स्कूल , समता विद्यापीठ, महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद एवं समस्त शासकीय अद्र्धशासकीय स्कूलो के स्टाफ सहित सभी ने ए.बी.वी.पी जिन्दाबाद के नारे लगाकर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती का जुलस रैली निकाली गई। जिसमें शासकीय एवं निजी विद्यालय के शिक्षक तो शामिल हुए ही साथ ही शासकीय और प्रायवेट स्कूल स्कूलों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। यह गलत है नियम विरूद्ध है दोषियों पर कार्यवाही होना आवश्यक है। सभी काँग्रेस नेताओं ने ए.बी.बी.पी की इस रैली का विरोध करते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की जयंति मनाना स्वागत योग्य है किन्तु इस आयोजन की आड़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विद्यालय के बच्चों को बुलाकर एबीवीपी ध्वज सौंपकर ए.बी.वी.पी. जिन्दाबाद के नारे लगवाना, जुलुस निकालना दुर्भाग्य पूर्ण है। यह विद्यार्थी व विद्यालयांे का राजनैतिक दुरुपयोग है जिससे ए.बी.वी.पी.संगठन उसके पदाधिकारियों एवं शासकीय,अद्र्धशासकीय स्कूलों एवं महाविद्यालयों के जुलस में उपस्थित समस्त शिक्षक स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही कि जावें । यह कि 19 नवम्बर 2022 को पूर्व प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गांधी का जन्म दिवस है किन्तु भाजपाईयो ने रानी लक्ष्मीबाई की आड़ में पहली बार जुलुस निकालकर द्वेषकारी नोटंकी की जो निंदनीय है जूलुस में भगवाकरण सामप्रदायिक नारे लगाकर व्यवस्था का दुरूपयोग करने की कोशिश कि है, जिससे कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है कांग्रेस रानी लक्ष्मीबाई के शोर्य व बलिदान को सर आंखो पर रख कर उनके चरणो में श्रद्धांजली प्रस्तुत करती है किंतु ए.बी.वी.पी. द्वारा शासकीय,अद्र्धशाकीय विद्यालयो में किये गये राजनैतिक उपयोग की कड़ी निंदा करती है। ज्ञापन आवेदन प्रस्तुत निवेदन है कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” एवं शासकीय / अद्र्धशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयों के शिक्षक, स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही करने कृपा करें। रेली मंे शिक्षक अरुण सोलंकी, राजेन्द्र शर्मा के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। अतः ज्ञापन / आवेदन स्वीकार कर “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” शासकीय / अद्र्धशासकीय स्कूल एवं महाविद्यालयो के शिक्षक स्टाफ के विरूद्ध न्यायोचित कानुनी कार्यवाही करने की कृपा करें एवं भाजपाईयो एवं “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” द्वारा किया जाने वाले अवैधानिक राजनैतिक उपयोग को रोका जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}