मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 मई 2024

 

 

===================

मतदान के दिन समय का विशेष ध्‍यान रखें- कलेक्‍टर

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों का तृतीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
मंदसौर 3 मई 24/  लोकसभा निर्वाचन 2024 को सम्‍पन्‍न कराने के लिए नियुक्‍त पीठासीन
अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के शासकीय
स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्‍टर ट्रेनर के द्वारा दो चरणों में
प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मंदसौर एवं मल्‍हारगढ़ क्षेत्र के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण
प्राप्‍त किया ।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि मतदान
के दिन समय का विशेष ध्‍यान रखें। मतदान हेतु मतदाता की ग्रीन लाईन के बारे में बताया गया जिसमें
बुर्जुग, गर्भवती महिलाऍं एवं विकलांग व्‍यक्ति शामिल रहेंगे जिनका मतदान पहले प्राथमिकता के साथ
कराया जाये।
अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखे। सभी अपने मन को स्थिर रखकर गम्‍भीरता से प्रशिक्षण को प्राप्‍त
करे सभी महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं को ध्‍यान से अक्षरश: समझे । मतदान केन्‍द्र में पीठासीन एवं मतदान
अधिकारी क्रमांक 1 की भूमिका महत्वपूर्ण है किसी कारण पीठासीन अधिकारी की अनुपस्थिती में मतदान
अधिकारी क्रं. 1 ही उसका कार्य दायित्‍व संभालेगा। पीठासीन अधिकारी प्रदाय की गई पुस्तिका अच्‍छे से
अध्‍ययन कर उसे अपने सहयोगी मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को अध्‍ययन हेतु देवें । मतदान दिवस के
दिन रणनीति बनाकर कार्य करें । इससे अच्‍छे से समझे मन में कोई संकोच न रखें कोई प्रश्‍न हो तो
उसका निसंकोच समाधान कर लेंवे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान हेतु सामग्री प्राप्त करने हेतु निर्धारित समय पर पहुंचे एवं
सामग्री का मिलान अच्‍छे से कर लेवें, मतदाता सूची को चेक कर लेवें। इस के साथ ही मास्‍टर ट्रेनर ने
प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित
सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि मतदान दिवस पर निर्धारित समय पर
मतदान कराएंगे। बूथ पर मोबाईल का उपयोग न करें एवं नाही किसी को मोबाईल के साथ मतदान केंद्र
में प्रवेश करने दे। मतदान कराने से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। उन्‍होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी
एजेंटों के सामने मॉकपोल करवायें । मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखें, शालीनता
से व्यवहार करें, तांकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। प्रशिक्षण में विशेषरूप से बताया गया कि मतदान
हेतु उपयोग कि की जाने वाली मशीनों के संयोजन की कार्यप्रणाली को अच्‍छे से समझे यह एक महत्‍वपूर्ण
पहलू है। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को ईवीएम, व्ही.व्ही.पैट मशीन, वेलिट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट
की कार्यप्रणाली उसे कनेक्‍ट करना एवं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्‍तार से समझाया गया। उन्‍होंने
प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने
और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में मतप्रतिशत ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया जिसे सभी पीठासीन
अधिकारी अपने मोबाइल के माध्यम से मतदान की रिपोर्टिंग संबंधी कार्य करेंगे। जैसे की सामग्री प्राप्ति
की जानकारी, बूथ पर पहुंचने की सूचना, मोकपोल की रिपोर्टिंग, मतदान समाप्त की जानकारी इत्यादि,
यह सूचना डिजिटल रूप से पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतप्रतिशत एप के माध्यम से दी जायेगी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि पीठासीन अधिकारी मतदान संबंधित रिपोर्टिंग में असमानता न रखें रिपोर्ट
सही समय पर देवें। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल कर्मियों की शंकाओं एवं प्रश्‍नों का
निदान भी किया।

================

कलेक्टर ने ग्राम बनी पहुंचकर होम वोटिंग प्रक्रिया एवं मतदान केंद्र का निरीक्षण किया
मंदसौर 3 मई 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ
जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने ग्राम बनी पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत की जा
रही होम वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने होम वोटिंग की प्रक्रिया किस तरह से
की जा रही है उसको अच्छे से देखा। 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो
मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकते, उनको आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है।
और इसीलिए घर-घर जाकर होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। होम वोटिंग की प्रक्रिया को
देखते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के चिन्हित सभी मतदाताओं से अवश्य मतदान करवाए। कोई भी
मतदाता छूटना नही चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें।
इस दौरान बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का घर-घर जाकर
वितरण किया जाए। प्रत्येक मतदाता को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप प्रदान करें। स्लिप देने के पश्चात
उसकी पावती भी प्राप्त करें। पावती पर हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी लेवे। वोटर इनफॉरमेशन
स्लीप वितरण हुई या नहीं इसके संबंध में कंट्रोल रूम से फोन लगाकर क्रॉस चेक भी किया जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने ग्राम बनी में मतदान केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित सेक्टर अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर
गर्मी को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधाओ में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी
चाहिए। पेयजल की विशेष तौर पर अच्छी व्यवस्था रहे। मतदान दलों को मतदान करवाने में कोई
समस्या ना हो, इसके लिए पंखे, पानी एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को अच्छे से देखें।

===============

व्‍यय लेखा निरीक्षण रिकॉनशिलेशन की प्रथम बैठक सम्‍पन्‍न

मंदसौर 3 मई 24/ व्‍ययलेखा सहायक नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि व्‍यय प्रेक्षक श्री
एस.एस. दास, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्ष्‍ता में
सुशासन भवन सभागृह मे व्‍यय लेखा निरीक्षण रिकॉनसीलेशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में
नोडल अधिकारी व्‍यय लेखा के साथ समस्‍त विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्‍यय प्रेक्षक एवं समस्‍त
दलों के अभ्‍यर्थी उपस्थित थे। बैठक में जिला व्‍यय लेखा दल द्वारा राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी व्‍यय
पर चर्चा की गई। जिसमें राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी द्वारा कुल 31 लाख 91 हजार 506 रूपये का
व्‍यय दर्शाया गया। जिसमें भाजपा दल द्वारा 19 लाख 18 हजार 678, कांग्रेस दल द्वारा 10 लाख
32 हजार 528 रूपये एवं अन्‍य राजनैतिक दलों द्वारा 2 लाख 40 हजार 300 रूपये का व्‍यय दर्शाया
गया।

=====================
डाग विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
मंदसौर 3 मई 24/ अधीक्षक डागघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता
अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें डाग विभाग के अधिकारियों
एवं कर्मचारियो द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली प्रधान डागघर मंदसौर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्‍य चौराहा बीपीएल चौराहा,
गांधी चौराहा, पुराना बस स्‍टैंड, भारत माता चौराहा से होते हुए सिटी उपडागघर पर रैली का
समापन हुआ।

===================

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंदसौर 3 मई 24/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्‍द्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि मतदाता
जागरूकता अभियान के अंतर्गत वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयो‍जन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर
किया गया। जिसमें 6 पुरुष एवं 3 महिला वॉलीबाल टीमों ने भाग लिया। वॉलीवाल प्रतियोगिता के
दौरान उपस्थित सभी खिलाडियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। इस दौरान स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओं जिला पंचायत श्री कुमार
सत्‍यम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्‍द्र परमार एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

=================

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 3 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्‍वीप
गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों से मतदाताओं को प्रेरित
किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 13 मई 2024 को मतदान के
लिए आमंत्रित किया जा रहा है।  मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित
किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग
कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र,
पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन
दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको
अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को
बनाने के लिए सभी मतदान करें।
================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 3 मई 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

================

ह‍स्‍ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 3 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर रूप
से जारी है। इन गतिविधियों के अंतर्गत हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील
की जा रही है तथा मतदान करने के लिए हस्‍ताक्षर लिए जा रहे हैं। हस्‍ताक्षर अभियान जिले में लगातार
जारी है। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है।
मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा
उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी। भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के
मतदान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील मतदाताओं से की जा रही है।

======================
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भालोट आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 3 मई 24/ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत भालोट आंगनवाड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य
शिविर का आयोजन किया गया। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में जिला निर्वाचन मन्दसौर के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन
डॉ योगेंद्र कोठारी शिविर में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य चेकअप किया और मतदाताओं को मतदान करने के
लिए प्रेरित किया। डॉ कोठारी ने अमलावद सेक्‍टर की सभी 32 ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं व
सहायिकाओं के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श निशुल्‍क एवं सेक्‍टर को कुपोषण मुक्‍त करने की जिम्‍मेदारी
उठाई। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में 150 महिलाएं, बुजुर्ग व्‍यक्ति एवं बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया
और 13 मई को मतदान करने की अपील की। स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन गुरुप्रताप गौतम मुनि
जैन सेवा संस्‍थान मंदसौर के सहयोग से किया गया। शिविर में अनुयोग हॉस्पिटल की टीम,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं बुजुर्ग व्‍यक्ति उपस्थित थे।

================

कलेक्‍टर श्री यादव ने 1 आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 3 मई 24/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्‍य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 1 आदतन अपराधी जाफरखॉ पिता बुन्‍दुखॉ मुसलमान
निवासी जयपुरा थाना नईआबादी मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री
दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के
साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के
प्रवेश नहीं कर सकेगें ।

==================

डाक विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
मंदसौर 3 मई 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें डाक विभाग के अधिकारियोंएवं कर्मचारियो द्वारा मतदाता को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जागरूकता रैली प्रधान डाकघर मंदसौर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्‍य चौराहा बीपीएल चौराहा,गांधी चौराहा, पुराना बस स्‍टैंड, भारत माता चौराहा से होते हुए सिटी उपडाकघर पर रैली कासमापन हुआ।

=====================

जिला लखेरा समाज का पथ ग्रहण समारोह व बैठक कल

नीमच। न हिन्दू लखेरा लक्षकार समाज मंदसौर नीमच समिति का शपथ विधि समारोह रविवार को मन्दसौर में आयोजित किया जायेगा। समाज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीमच मन्दसौर प्रतापगढ़ के जिला समिति गठन पिछले दिनों नीमच के स्कीम नंबर 9 में  चेनामाता कुशला माता मंदिर पर आयोजित बैठक में किया गया था। जिसमे अध्यक्ष मुकेश हाटड़िया उपाध्यक्ष गोपाल बागड़ी जितेन्द्र बागड़ी रेवाशंकर बागड़ी सचिव लतेश सोलकी सह सचिव मुकेश बागड़ी मिडिया प्रभारी मनीष बागड़ी राजेश बागड़ी दिलीप बागड़ी को निविरोध नियुक्त किया गया था।जिसका शपथ विधि समारोह 5 मई रविवार को लखेरा समाज धर्मशाला मंदसौर पर सुबह 10:00 बजे  चेना माता कुशला माता की आरती 11:00 बजे मीटिंग 1:00 बजे शप ग्रहण समारोह जनरल मीटिंग आयोजित की जायेगी।

============

मंदसौर में प्रथम बार सीए शाखा द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से
मंदसौर व नीमच की 4 टीमें लेंगी भाग, फायनल मुकाबला रविवार को दुधिया रोशनी में होगा
मन्दसौर। सनदी लेखाकार (आईसीएआई) की मंदसौर जिला शाखा द्वारा मंदसौर में प्रथम बार दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज होगा।
शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश जैन एवं सचिव सीए विकास भंडारी ने बताया कि सीए मंदसौर  प्रीमियर लीग का आयोजन आज 4 मई से डेक्स्टर ग्लोबल स्कूल में होगा। इस टूर्नामेंट में मंदसौर व नीमच की टीमें भाग लेगी। मंदसौर की तीन टीमें टैक्स इलेवन, फाइनेंस इलेवन व आडिटर इलेवन तथा नीमच की रॉयल इलेवन के बीच मैच खेले जायेंगे।
मंदसौर की टीमों के प्रायोजक सीए दिनेश जैन, सीए राजेश मण्डवारिया, सीए विकास भण्डारी, सीए अंकित नागर, सीए भानुप्रताप नीमे व सीए आशीष जैन है। टीम के कप्तान सीए नयन जैन, सीए तुषार कोठारी, सीए अर्पित मेहता तथा सीए हरीश पाटीदार होंगे।
प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए योगेन्द्र जैन, सीए सैफुद्दीन लोखण्डवाला व सीए अंकित श्रीमाल ने बताया कि मैच टेनिस बॉल से खेले जायेंगे। प्रत्येक मैच 15-15 ओवर का होगा। मंदसौर की तीनों टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार दिये जायेंगे।
पूर्व अध्यक्ष सीए वीरेन्द्र जैन व मैनेजिंग कमेटी सदस्य अर्पित नागदा ने बताया कि 4 मई शनिवार व 5 मई रविवार को प्रातः व सायंकाल मैच रहेंगे तथा फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी में रविवार की सायंकाल होगा।
=================

लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 3 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर भवन
जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।

======================
स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन 8 मई को

मंदसौर 3 मई 24/ स्‍वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर
द्वारा बताया गया कि स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
मैराथन दौड़ 8 मई 2024 को प्रात: 8 बजे गांधी चौराहा मंदसौर से पीजी कॉलजे ग्राउण्‍ड मंदसौर तक की
जाएगी।

===============

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 3 मई 24/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।

==========

पेड न्यूज मामले का निर्णय

मंदसौर 3 मई 24/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दो संस्थाओं
को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है। इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजती है।

===========

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 3 मई 24/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरण के
प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधान
किसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन के
मामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त और
सजा का प्रावधान है।

============

अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा

मंदसौर 3 मई 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित
कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति, संस्था
द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया में
विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की
धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।

================

स्विमिंग पुल में क्लोरिन गैस के स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग,सी.एम.ओ. के खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवमानना याचिका पेश
मंदसौर- वर्तमान में स्विमिंग पुल को नगरी पालिका ने तेराको के लिए चालु कर दिया है जिसमें नगर पालिका द्वारा स्विमिंगपुल पानी में क्लोरिन गैस के स्थान पर ब्लीचिंग पाउण्ड का उपयोग किया जा रहा है जिससे त्वचा संबंधित बिमारीया होने का खतरा कई अधिक रहता है। साथ ही वॉश रुम में नलो की टोटिया टुटी हुई है जिससे गर्मी के समय में जहां पानी की अत्यधिक समस्या रहती है वही स्विमिंग पुल में व्यर्थ पानी बह रहा है और टाईल्स भी उखडी हुई है। इन समस्याओं को लेकर वर्ष 2019 में विनोद सालवी अधिवक्ता मंदसौर ने प्रथम अपर जिला न्यायाधीश महोदय मंदसौर जिला मंदसौर के समक्ष लोक उपयोगी सेवा लोक अदालत मंदसौर में एक दावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर के विरुद्ध प्रस्तुत किया था तथा इन समस्याओ को न्यायालय में बताया था जिस पर लोक अदालत मंदसौर द्वारा अधिवक्ता सालवी के पक्ष में आदेश पारित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर को आदेशित किया था कि वह आगामी भविष्य में स्विमिंग पुल में क्लोरीन गैस का निर्धारित मापदण्ड अनुसार उपयोग कर पानी को स्वच्छ एवं साफ रखे तथा स्विमिंग पुल की मरम्मत हेतु कार्यवाही करे। उक्त समय में न्यायालय के आदेश के पालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर द्वारा स्विमिंगपुल में मरम्मत करवाई गई थी और उक्त क्लोरिन गैस का उपयोग किया गया था लेकिन वर्तमान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर द्वारा न्यायालय के प्रकरण कमांक 01/2019 आदेश दिनांक 31.08.2019 का उल्लंघन किया जाकर स्विमिंग में क्लोरिन गैस के स्थान पर ब्लीचिंग पाउण्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे स्विमिंग में तेराक व्यक्तियो को स्कीन सम्बंधित समस्या होकर खुजली के लक्षण प्रतित हो रहे है। इस बात की जानकारी अधिवक्ता विनोद सालवी को होते ही अधिवक्ता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध दिनांक 01.05.2024 को न्यायालय विनोद कुमार अहिरवार के न्यायालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर के विरुद्ध पुर्व में पारित न्यायालय आदेश दिनांक 31.08.2019 के अवमानना संबंधित याचिका प्रस्तुत की है जिस पर न्यायालय द्वारा मुख्य नगर पालिका को नोटीस जारी कर दिनांक 14.05.2024 को उपस्थित होकर जवाब पेश करने हेतु निर्देशित किया है।

=============
प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 3 मई 24/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम 3
दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी
तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7
दिन पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक
दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा
यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया
नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में
संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 3 मई 24/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के
समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी
चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल
की अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।

===============
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित

मंदसौर 3 मई 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 29
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में चार चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है‍। पहले व दूसरे चरण के
छह-छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में
7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि अगले दोनों चरणों के मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रकाशित
होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणित विज्ञापन
ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे। श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में
मतदान की तिथि व मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष
व्यवस्था दी गई है। आयोग के नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के
लिए राजनैतिक दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने
की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी
(एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में ऐसे
प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि तीसरे चरण के 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर,
गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ एवं बैतूल (अजजा) में 6 मई एवं मतदान तिथि 7 मई को प्रकाशित
होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसी प्रकार चौथे चरण के 8 लोकसभा
संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन
(अजजा) एवं खंडवा में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को
पूर्व प्रमाणित कराना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}