नीमच

*कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पालसोड़ा में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की* *पहले मतदान ,फिर जलपान के नारो साथ ग्रामीणों को किया जागरूक*

*कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पालसोड़ा में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की*

*पहले मतदान ,फिर जलपान के नारो साथ ग्रामीणों को किया जागरूक*

पालसोड़ा-जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 में को होने वाले मतदान में शतप्रतिशत मतदान के प्रति जन जागरूकता के लिए 4 मई को पालसोड़ा ग्राम में घर-घर मतदाता जागरूकता के पोस्टर स्टीकर लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ! बुथ अवेयनेसग्रुप के सदस्यों ने गांव-गांव घर-घर जाकर सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान का नारा लिखे पोस्टर स्टीकर मतदाताओं के घरों पर चिपकाएऔर मतदाताओं को13 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने की अपील कीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने शनिवार को पालसोड़ा पहुंच कर घर घर जाकर13 में को मतदाताओं से मतदान करने के संबंध में चर्चा की और उनके घरों के बाहर अपने हाथों से सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान , नीमच करेगा मतदान 13 में 2024 का नारा लिखे पोस्टर एवं स्टीकर चिपकाए एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील की इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, जनपद नीमच सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग,ग्राम पंचायत सचिव महेश शर्मा, सहायक सचिव रुपेश पाटीदार,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, बिएलओ , एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}