कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

पिपलियामण्डी पुलिस की अंतर्राज्यीय तस्करो के विरूद्ध सबसे बडी कार्यवाही ,02 तस्करो को गिरफ्तार कर कब्जे से ट्रक व 70 क्विंटल डोडाचुरा जप्त किया

 

************

पिपलियामण्डी -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरी. नीरज सारवान के नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 02.05.2024 को उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी चौकी पिपलियामण्डी को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि कपिल सौराष्ट्रीय व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए पिपलियामंडी मनासा रोड पर स्थित श्री साँवलिया सेठ पेट्रोल पम्प के पास आम रोड से नाकाबंदी कर आरोपियो विष्णु पिता चतरा गुर्जर उम्र 26 साल निवासी डुमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर राजस्थान व सदिक खान पिता सत्तार खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर राजस्थान के कब्जे वाले ट्रक क्रमांक ट्रक क्रमांक RJ.09.GE.0084 से 70 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को जप्त कर आरोपियो विष्णु गुर्जर व सदिक खान को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

नाम गिरफ्तार आरोपीः 01.विष्णु पिता चतरा गुर्जर उम्र 26 साल निवासी डुमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर राजस्थान

02.सदिक खान पिता सत्तार खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर राजस्थान

नाम फरार आरोपी 01.श्रवण विश्नोई निवासी जालेली जिला जोधपुर

02.रमेश निवासी अज्ञात

03.मोबाईल नंबर 9179493392 का धारक

जप्तशूदा मश्रूका-कुल 70 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 7,00,50,000/- रुपये

ट्रक क्रमांक RJ.09.GE.0084 किमती 30,00,000/- रूपये

सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, का सउनि राजेश परमार, का.प्र.आर. 560 हरदेश वर्मा, का प्र आर 636 भुपेन्द्र सिंह, का प्र आर 315 सुनिल टेलर, आर. 697 वाजीद खान, आर 831 अविनाश जैन, आर. 507 राहुल पाटीदार, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}