मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ विश्वातघात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर माल, तेल के डिब्बे बरामद

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 30-04-24 को फरियादी के साथ विश्वासघात कर प्राप्त कर 02 दर्जन फार्चन के तेल के डिब्बे किमती 43200 रुपये व पीकअप को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
01-05-24 को फरियादी जगदीश पिता जयगोपाल बाधवा नि भानपुरा हामु जगतपुरा मदंसोर ने पीकअप थाना सिटी कोतवाली मंदसौर पर आकर रिपोर्ट लेख कराई की उसने दिनांक 30-4-24 को अपने दुकान से 100 फॉर्च्यून तेल के डिब्बे, कोल्ड ड्रिंक की 200 पेटी व 6 कुलर मंदसौर से भानपुरा के लिए लोड कर आए थे उक्त पिकअप का ड्राइवर हेमंत उर्फ सुमित लोहार था जो भानपुरा पहुंचने पर जानकारी मिली कि उक्त वाहन में 24 तेल के डिब्बे जिनकी कीमत 43200 थी जो कम मात्रा में पाए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 407 भारतीय दंड विधान का दर्ज किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान वाहन चालक हेमंत उर्फ सुमित लोहार पिता जगदीश लोहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुणी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पहले आरोपी द्वारा इधर-उधर की बात कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। पश्चात मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 24 तेल के डिब्बो को स्वयं प्राप्त करने की नीयत से फरियादी के साथ विश्वास घात कर घटना में प्रयुक्त तेल को डिब्बो को अन्यत्र स्थान पर छिपा दिया था जिन्हें पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यवाही में प्रयोग किए गए चार पहिया वाहन पीकअप को भी पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
गिर आरोपी के नाम 01. हेमंत उर्फ सुमित लोहार पिता जगदीश लोहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुणी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, प्रआर 402 कमलेश भदोरिया, प्रआर 121 अर्जुन सिह, प्रआर 139 मनोहर मसानिया, आर 463 हरीश राठोर, आर 861 नरेन्द्र, आर 312 सुधीर राठोर, आर 751 योगेश साहू, आर 586 राकेश मईडा की सराहनीय भूमिका रही।