इमरती देवी ने जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ दर्ज की FIR

डबरा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक महिला नेता पर विवादित बयान मामले में वे फंस गए हैं। मध्यप्रदेश सरकारी की पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए विवादित बयान का मुद्दा सुबह से गरमाया है। इस टिप्पणी पर प्रदेशभर में जीतू पटवारी और कांग्रेस को घेरा जा रहा है।बीजेपी की महिला नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करा दी है। कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के ख़िलाफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है।
जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवायी है । इमरती देवी जी ने आज ही मीडिया से चर्चा में कहा था की वो वो जीतू पटवारी के बयान के ख़िलाफ़ डबरा थाने fir करवाने जा रही है।
जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि ‘मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। मेरी मंशा सिर्फ टालने की थी। इमरती मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है।