शामगढ़ में राज्य स्तरीय UCMAC परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों का किया स्वागत

शामगढ। 19वीं राज्य स्तरीय यूसीएमएएस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों का आज अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया विदित है कि उक्त परीक्षा में 6000 बच्चों ने भाग लिया था इसमें से शामगढ नगर के भी 15 बच्चों ने सफलता प्राप्त की इनमें कुछ बच्चे मेरिट लिस्ट में भी आए सभी बच्चों की मेंन रोड पर सामूहिक रूप से रैली निकाली गई ।नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव द्वारा सभी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं पोरवाल समाज शामगढ़ द्वारा सभी बच्चों को चांदी का सिक्का भेट करके सम्मान किया गया।नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव सुरेश चौधरी गोविंद धनोतिया पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया कोषाध्यक्ष पंकज मेहता महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ बलवंत सिंह पवार सोनू पुर्सवानी आशीष संघवी रितेश काला नितिन चौधरी संदीप उदिया विनोद मांदलिया हुकुम काला सोनू कालरा सहित भूमिजा अकादमी के संचालक नवकृष्ण पाटीदार उपस्थित रहे।