लोगों से लाखों की ठगी करने वाला फर्जी एस आई धराया.
मध्य प्रदेश धार जिले के धरमपुरी थाना क्षैत्र के शाहपुरा काकड़ादा में नकली पुलिस एसआई बनकर फरियादी को धमकाने व फसाने के लिए गांजे की थैली रखने के मामले में पुलिस ने नकली एस आई को दबोच लिया।और गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।फरियादी विक्रम ने बताया रात्रि करीब 2:00 बजे तीन व्यक्ति मेरे घर कार लेकर आए जिसमे एक पुलिस की वर्दी में था जो अपने आपको एस आई बता रहा था। और दो अन्य साथी जो सादे कपड़े में थे।आए और बोले की हम क्राईम ब्रांच से आए है हमे खबर मिली है की आपके घर पर अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है घर में घुसकर सर्च करने लगे इतने में ही वर्दी वाला एसआई वर्दी में छुपाकर रखी एक थैली निकाल कर किचन में रखने लगा फरियादी समझ गया और उसे पकड़ने लगा तो वर्दी पहना एसआई ने फरियादी के साथ धक्का मुक्की करने लगा परिवार वालो ने देखा और चिल्ला चोट करने लगे तो मौके से दो भाग निकले और वर्दी वाले एस आई को फरियादी ने पकडकर उससे पूछताछ की आरोपी ने अपना नाम दीपक पिता प्रकाश इंदौर थाना क्षैत्र का बताया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि आपके ही गांव के पप्पू और कैलाश ने बुलाया और कहा की विक्रम मास्टर के घर पर गांजे की थैली रख देना और उससे रुपए वसूल लेना उसके बाद सभी आपस में बांट लेंगे।और गांजे की थैली मुझे पप्पू ने दी । पुलिस ने कुल पांच लोगो को आरोपी बनाए है।फिलहाल चार फरार है।आरोपी के पास से जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 2 हजार रुपए है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।