दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु जावरा आने पर सीएम मोहन यादव ने मुलाकात की

रतलाम- जावरा में दाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आज 1 मई को रतलाम के जावरा आने पर आका मौला के आगमन को लेकर समाजजनों में खुशी की लहर है समाजजनों ने अपने घरों को सजाया है। प्रत्येक घरों पर रंगबिंरगी रोशनी की गई। जावरा में करीब डेढ़ साल बाद समाजजनों को अपने आका मौला का दीदार हुआ
समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ (बादशाह) ने बताया समाज में धर्म गुरु के आगमन पर खुशी की लहर है। दाऊदी बोहरा समाज के जब 52 वें धर्मगुरु इनके पिता श्री थे तब यह सैयदना साहब उनके बड़े पुत्र के रूप में नगर में एक बार पधार चुके हैं। उनके आने को लेकर भी नगर में बड़े उत्सव का माहौल दिखाई दिया
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दाऊदी बोहरा समुदाय के नेता से मुलाकात की. यह मुलाकात रतलाम जिले के जावरा में हुई.सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास और सामाजिक सौहार्द के प्रयासों में बोहरा समाज की सदैव सराहनीय भूमिका सभी के लिए प्रेरणादायक है जावरा में दाऊजी बोहरा समाज के आदरणीय धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन जी से मुलाकात कर समाज के कल्याण और प्रगति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1785994352705048835
दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना श्री आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने आत्मीय भेंट की , इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद सुधीर गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,जावरा विधायक राजेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे।