
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -थाना प्रभारी श्री राधे श्याम डागी बाजीराव सिंघम टूट पड़े पहाड़ की तरह खूंखार अपराधी बंसी गुर्जर पर टूट पड़े फिर बाजीराव सिंघम अपराधियों पर पहाड़ की तरह टूट पड़े खूंखार अपराधी बंसी गुर्जर को फिर पहुंचा सलाखों के पीछे नीमच जिले के अलावा मध्य प्रदेश में बंसी गुर्जर का खूंखार आतंक था कुकड़ेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दिनांक 1 में 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल जी के नेतृत्व में मनासा एस डी ओ पी श्री विमलेश ऊईके जी के निर्देशन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जांबाज सरल स्वभाव के धनी बाजीराव सिंघम अपराधियों पर पहाड़ की तरह टूट पड़े सफलता पूर्वक खूंखार अपराधी बंसी गुर्जर को पड़कर पहुंचाया गया इंदौर केंद्रीय जेल सरनी कार्य श्रीराधेश्याम डागी की पूरी टीम का रहा कुकड़ेश्वर थाना पहचाना जाएगा नीमच जिले में नंबर वन थाना कुकड़ेश्वर थाना होगा थाने का कप्तानश्री राधेश्याम डागी के कार्य शैली को देखते हुए मध्य प्रदेश के पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ताश्री राजेंद्र पटेल ने सभी पटेलो की ओर से जांबाज कार्य करने वाले बाजीराव सिंघम सिपाही को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।